डीएनए हिंदी: आईपीएल मीडिया राइट्स में बड़ी बोली लगने से बीसीसीआई की जोरदार कमाई होने वाली है.बोर्ड हर गेंद पर लगभग 49 लाख रुपये कमाने जा रहे हैं. इसी तरह से एक ओवर के लगभग 3 करोड़ रुपये का होने जा रहा है. मीडिया राइट्स से होने वाली कमाई का 50% अकेले बीसीसीआई रखती है जबकि 50% सभी फ्रेंचाइची के बीच बराबर अनुपात में बंटती है. 

IPL की हर बॉल से होगी भर-भरकर कमाई
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023-2027 के लिए मीडिया राइट्स को 48,390 करोड़ रुपये में बेचा गया है. इससे बीसीसीआई प्रत्येक फेंकी गई गेंद से लगभग 49 लाख रुपये कमाएगा. हर ओवर में 2.95 करोड़ रुपये की कमाई होगी. 

बता दें कि ऐसा पहली बार हुआ है कि टीवी राइट्स और डिजिटल राइट्स अलग-अलग दिए गए हैं. मीडिया राइट्स की इतनी ऊंची बोली लगने की वजह से फ्रेंचाइजी मालिक भी काफी खुश हैं.

यह भी पढे़ं: IPL Media Rights Auction से खुश प्रीति जिंटा की सुपर सेल्फी, जानें क्या कहा 

हर मैच से BCCI कमाएगा 118 करोड़ रुपये 
2023 से हर आईपीएल मैच से बीसीसीआई 118 करोड़ रुपये कमाएगा. साल 2018 में स्टार इंडिया द्वारा हासिल की गई 5 साल की डील के अनुसार भारत के प्रत्येक घरेलू खेल का औसत मूल्य 60 करोड़ रुपये है. 

बीसीसीआई 2018-22 से पिछले चक्र में प्रत्येक आईपीएल मैच से लगभग 55 करोड़ रुपये कमा रहा था. बीसीसीआई की ओर से 3 दिनों के लिए आयोजित ई-नीलामी में डिज्नी-स्टार ने टीवी मीडिया अधिकारों को बरकरार रखा है. वायकॉम 18 ने भारतीय उपमहाद्वीप के लिए इंडियन प्रीमियर लीग के 2023-27 चक्र के डिजिटल राइट्स जीते हैं.

यह भी पढे़ं: IPL Media Rights  से 48,390 करोड़ की कमाई करेगा बीसीसीआई, जानें किसने कितने में खरीदे अधिकार  

वायकॉम18 ने जीते हैं डिजिटल अधिकार
टीवी अधिकारों (पैकेज ए) के लिए अधिकतम बोली 23,575 करोड़ रुपये (प्रति मैच 57.5 करोड़ रुपये) थी . वायकॉम18 ने विशेष रूप से डिजिटल अधिकारों के लिए पैकेज बी और सी का दावा करने के लिए 23,758 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. वायकॉम 18 को पैकेज डी में ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, यूके क्षेत्रों के अधिकार भी मिले जबकि टाइम्स इंटरनेट को ‘मेना’ और ‘यूएस’ के राइट्स मिले हैं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
IPL media rights BCCI WILL earns 40 LAKH RS FOR EVERY BALL
Short Title
IPL Media Rights से बीसीसीआई की जोरदार कमाई, 6 गेंद से 3 करोड़ की होगी कमाई 
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
BCCI और फ्रेंचाइजी दोनों की होगी कमाई
Caption

BCCI और फ्रेंचाइजी दोनों की होगी कमाई

Date updated
Date published
Home Title

IPL Media Rights से बीसीसीआई की जोरदार कमाई, एक गेंद की होगी इतनी कीमत