डीएनए हिंदी: 31 मार्च को शुरू हुए आईपीएल 2023 के अभियान आज समाप्त हो जाएगा. सबसे दिलचस्प बात ये है कि जिन दो टीमों के बीच आईपीएल 2023 का पहला मुकाबला खेला गया था. उन्हीं दो टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. दोनों टीमों ने अपने शानदार प्रदर्शन के दम पर यहां तक का सफर तय किया है और अब सिर्फ एक कदम आगे बढ़कर खिताब उठाना चाहती हैं. सितारों से सजी ये टीमें आईपीएल के इतिहास में सिर्फ 5वीं बार आमने सामने होंगी, कागज पर टाइटंस का पलड़ा भारी है लेकिन सामने महेंद्र सिंह धोनी जैसा कप्तान है जो हारे हुए मुकाबलों को छिनना जानता है. ऐसे में दर्शक इस रोमांचक मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: CSK के इस धुरंधर ने GT के गेंदबाजों की हर बार उड़ाई है धज्जियां, जड़ चुका है लगातार 4 फिफ्टी
आईपीएल 2023 का फाइनल मैच कब खेला जाएगा?
आईपीएल 2023 का फाइनल मुकाबला गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच 28 मई यानी रविवार को खेला जाएगा.
GT Vs CSK के बीच IPL Final किस वेन्यू पर खेला जाएगा?
गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच यह IPL 2023 का फाइनल मुकाबले अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. यह गुजरात टाइटंस का होम ग्राउंड है और यहां धोनी एंड कंपनी कभी नहीं जीती है.
गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबला कितने बजे से शुरू होगा?
गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच IPL 2023 का फाइनल मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा. टॉस आधे घंटे पहले 7 बजे होगा.
गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच मैच का लाइव प्रसारण किस चैनल पर होगा?
GT और CSK के बीच आईपीएल 2023 के फाइनल मुकाबले का लाइव प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर होगा. इसकी कमेंट्री आप हिंदी, अंग्रेजी के साथ भोजपुरी, गुजराती, बांग्ला समेत कई अन्य भारतीय भाषाओं में मैच का लुत्फ ले सकते हैं.
IPL Final GT Vs CSK Live Streaming फोन या लैपटॉप पर कैसे देख सकते हैं?
आईपीएल 2023 के खिताबी मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा ऐप पर उपलब्ध होगी. आप फोन या लैपटॉप पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग का लुत्फ फ्री में उठा सकते हैं.
गुजरात टाइटंस की पूरी टीम
रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल, श्रीकर भरत, शिवम मावी, ओडियन स्मिथ, रविश्रीनिवासन साई किशोर, प्रदीप सांगवान, मैथ्यू वेड, जयंत यादव, दासुन शनाका, अभिनव मनोहर, अल्जारी जोसेफ, दर्शन नालकंडे, उर्विल पटेल और यश दयाल.
चेन्नई सुपर किंग्स की पूरी टीम
ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, शिवम दूबे, अजिंक्य रहाणे, अंबाती रायडू, एमएस धोनी (कप्तान/कप्तान), रवींद्र जडेजा, मोइन अली, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश ठीकशाना, मथीशा पथिराना, मिशेल सेंटनर, सुभ्रांशु सेनापति, शैक रशीद, आकाश सिंह, बेन स्टोक्स, ड्वेन प्रिटोरियस, सिसंडा मगाला, अजय जादव मंडल, प्रशांत सोलंकी, सिमरजीत सिंह, आरएस हैंगरगेकर, भगत वर्मा और निशांत सिंधु.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
धोनी के धुरंधर जीतेंगे 5वां खिताब या टाइटंस डिफेंड करेगी अपना टाइटल? जानें कब कहा और कैसे देखें लाइव