1 अप्रैल को पंजाब और लखनऊ के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में इस सीजन का 13वां मुकाबला खेला गया. इस मैच में पंजाब ने लखनऊ के हराकर सीजन की दूसरी जीत अपने नाम की. पंजाब ने ये मैच 8 विकटों से जीता. पंजाब की इस जीत से टीम के हेड कोच कोच रिकी पोंटिंग ने अपने कप्तान श्रेयस अय्य की जमकर सराहना की है. रिकी पॉटिंग ने लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ शानदार अर्धशतक जड़ने वाले अय्यर की तुलना पोंटिंग ने ‘तीसरे गियर में रॉल्स रॉयस ’ से की है.
रिंकी पॉटिंग ने की श्रेयस की तारीफ
इसके बाद रिकी पॉटिंग ने अपनी टीम से भी बातचीत की और कहा कि आईपीएल 2025 अभियान में कुछ भी हल्के में नहीं लेना है. बता दें कि लखनऊ के खिलाफ मैच में कप्तान श्रेयस अय्यर ने लगातार दूसरा नाबाद अर्धशतक जमाते हुए 52 रन बनाए. इन रनों के दम पर पंजाब ने 172 रनों का लक्ष्य 2 विकट खोकर पा लिया और टीम को जीत दिलाई. इस मैच में प्रभसिमरन सिंह ने 34 गेंद में 69 रन बनाये जबकि निहाल वढेरा ने 25 गेंद में नाबाद 43 रन की पारी खेली.
ये भी पढ़ें-IAS नियाज खान की लोगों को नसीहत - 'शाकाहारी बनें', गाय को बताया पवित्र
सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में दूसरा नंबर
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने जीत के बाद टीम बैठक में कहा ,‘कप्तान ने फिर इसे आसान बना दिया. रॉल्स रॉयस अधिकांश समय तीसरे गियर में ही रही. इससे ज्यादा आक्रामक होने की जरूरत नहीं है.’ श्रेयस अय्यर इस सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों कि लिस्ट में दूसरे स्थान पर है. उन्होंने गुजरात के खिलाफ भी 97 रन नाबाद बनाएं थे. पोंटिंग ने टीम से कहा ,‘कुछ भी हलके में नहीं लेना है. हमारा रवैया ठीक है. और हम बतौर एक परिवार मेहनत करते रहेंगे. मैच दर मैच प्रदर्शन में निखार आएगा.’
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Ricky Ponting praises Shreyas iyer
'Rolls Royce है हमारा कप्तान', श्रेयस अय्यर के प्रदर्शन से गदगद हुए कोच रिकी पोंटिंग