डीएनए हिंदी: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2023 के 30वें मुकाबले में लखनऊ सुपरजाइंट्स (Lucknow Supergiants) को डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने 7 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली टीम के 8 अंक हो गए हैं. पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने 6 विकेट खोकर 135 रन बनाए. कप्तान हार्दिक पंड्या ने 66 रन की कप्तानी पारी खेली. 136 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 128 रन ही बना सकी और 7 रन से पीछे रह गई. सीजन में लखनऊ की ये तीसरी हार है.
ये भी पढ़ें: क्रुणाल के खराब प्रदर्शन का हार्दिक उड़ाते हैं मजाक, मैच से पहले खुद पंड्या ने किया खुलासा
इस मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. कप्तान हार्दिक पंड्या की संयम और आक्रामकता से भरी अर्धशतकीय पारी के बावजूद गुजरात टाइटंस की टीम लखनऊ सुपरजाइंट्स की कसी हुई गेंदबाजी के सामने छह विकेट पर 135 रन ही बना सकी. हार्दिक ने बल्लेबाजी के लिए मुश्किल पिच पर 50 गेंदों पर दो चौकों और चार छक्कों की मदद से 66 रन बनाए. उनके अलावा सलामी बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने 37 गेंदों पर 47 रन की पारी खेली जिसमें छह चौके शामिल थे. लखनऊ के लिए क्रुणाल पंड्या और मार्कस स्टोइनिस ने दो-दो विकेट लिए.
Mohit Sharma in IPL 2023:
— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) April 22, 2023
•4-0-18-2.
•2-0-7-0.
•3-0-17-2.
•MOM award.
•12 runs defend vs Rahul, Stoinis, Hooda, Badoni.
He was unsold in IPL auction as net bowler of Gujarat Titans and now he playing and won 2 matches for Gujarat - The Redemption of Mohit, Incredible. pic.twitter.com/FWu2E7QUyo
136 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जाइंट्स की शुरुआत अच्छी रही और 6 ओवर तक उन्होंने कोई विकेट नहीं गंवाया. पावरप्ले तक टीम ने 53 रन बना लिए थे और अगले 14 ओवर में टीम को सिर्फ 83 रन की जरूरत थी, जो 6 से भी कम की रन रेट थी. काइल मेयर्स और क्रुणाल पंड्या के आउट होने के बाद केएल राहुल ने टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिय. आखिरी ओवर में जीत के लिए 12 रन की जरूरत थी और 7 विकेट सुरक्षित थे. मोहित शर्मा ने उस ओवर में केएल राहुल और मार्कस स्टोयनिस को आउट किया और सिर्फ 4 रन खर्च किए. इस तरह लखनऊ की टीम सिर्फ 128 रन बना सकी और 7 रन से मुकाबला हार गई.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
19वें ओवर तक लखनऊ की टीम थी मैच पर हावी, फिर मोहित शर्मा ने पटल दिया पासा