Vaibhav Suryavanshi: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की शुरुआत कल यानी 22 मार्च से होने जा रही है. वहीं 23 मार्च को राजस्थान रॉयल्स (RR) का इस  टूर्नामेंट का पहला मुकाबला है. आरआर के खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी की खूब बातें हो रही हैं. वो इस आईपीएल के सबसे युवा खिलाड़ी हैं. उनकी उम्र महज 13 साल है. आईपीएल की मेगा नीलामी में इस युवा बल्लेबाज को खरीदने के लिए आरआर की ओर से 1.1 करोड़ रुपए की बोली लगाई गई है. वैभव सूर्यवंशी मूल रूप से बिहार के मिथिला क्षेत्र के रहने वाले हैं. उन्होंने 12 साल की उम्र में मुंबई के विरुद्ध रणजी ट्रॉफी में डेब्यू किया था. कम उम्र में डेब्यू करने के मामले में उन्होंने कई बड़े खिलाड़ियों को पीछे छोड़ा था.

अंडर-19 में तेज शतक लगाकर मचाई खलबली
वैभव सूर्यवंशी की ओर से अंडर-19 में तेज शतक लगाई गई थी. इसके बाद से उनका नाम सुर्खियों में छाया हुआ है. पिछले माह ही चेन्नई में उसने बेहतरीन पारी खेली थी. ये पारी उन्होंने ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के विरुद्ध लगाई. उन्होंने दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में शानदार पारी से हलचल पैदा कर दी थी. उन्होंने अंडर-19 में अपने इनिंग के दौरान सिर्फ 58 गेंदों में सेंचुरी लगाई थी. ये मोईन अली के 56 गेंदों पर लगाई गई सेंचुरी के बाद दूसरा सबसे तेज सेंचुरी था. वैभव की ओर से 62 बॉल पर 104 रन बनाए गए थे. वैभव वो क्रिकेटर हैं, जिन्होंने 13 साल और 188 दिन की आयु में ही शतक जड़ दिया था. उन्होंने ये रिकॉर्ड बांग्लादेशी क्रिकेटर नजमुल हुसैन शंतो के रिकॉर्ड को तोड़कर बनाया गया था. शंतो का रिकॉर्ड 14 साल और 241 दिन में शतक लगाने का था.

कौन हैं वैभव सूर्यवंशी?
वैभव सूर्यवंशी बिहार के समस्तीपुर जिले में आने वाले इलाके ताजपुर के रहने वाले हैं. मीडिया की खबरों के मुताबिक उनका जन्म 27 मार्च 2011 में हुआ था. हालांकि उनकी उम्र को लेकर कई तरह के दूसरे दावे  भी होते रहे हैं. उन्होंने 9 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना स्टार्ट कर दिया था. उनकी कोचिंग की शुरूआत उनके पिता के पास सीखने से ही हुई थी. वैभव सूर्यवंशी महज 12 साल के थे, जब उन्होंने बिहार की अंडर-19 टीम के लिए वीनू मांकड़ ट्रॉफी में भाग लिया था.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
ipl 2025 who is vaibhav suryavanshi youngest player of indian premier league rajasthan royals
Short Title
कौन हैं 13 साल के आईपीएल खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी? बिहार-मिथिला के इस लाल के नाम क
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
वैभव सूर्यवंशी
Caption

वैभव सूर्यवंशी

Date updated
Date published
Home Title

कौन हैं 13 साल के आईपीएल खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी? बिहार-मिथिला के इस लाल के नाम कई कमाल

Word Count
393
Author Type
Author