IPL 2025 का आगाज हो चुका है. आज यानी 22 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन में केकेआर और आरसीबी के बीच इस सीजन का पहला मुकाबला होने वाला है. आईपीएल के इस सीजन में आरसीबी के फैंस को उम्मीद होगी इस बार तो जीत उनके पाले ही आएं. दूसरी तरफ केकेआर जो पिछले साल की विजेता टीम है वह भी चाहेगी की खिताब उसके सामने रहे हैं. आईपीएल में जब भी प्लेयर मैदान में उतरते है तो उनका फैशन सेंस काफी अलग लेवल पर होता हैं और विरोट कोहली की तो बात ही अलग है. 

कोहली का ड्रेसिंग सेंस
विराट कोहली का ड्रेसिंग सेन्स और बालों का स्टाइल अलग ही होता है. फैन्स भी उनको कॉपी करने का प्रयास करते हैं. लेकिन क्या आप जानते है कि विराट कोहली बाल कटवाने का कितना पैसा देते हैं और उनके बाल कौन काटता हैं. दरअसल कोहली की बाल कटिंग सेलिब्रिटी हेयरड्रेसर अलीम हकीम करते हैं. ये एक बार का कई लाख रुपये चार्ज करते हैं. इन्होंने बताया है कि उनकी सबसे कम फीस एक लाख रुपये हैं और विराट कोहली तो उन्हें एक बार बाल कट कराने का 2 से 4 लाख तक रुपये देते हैं. 

यह भी पढ़ें: US News: कौन है बदर खान सूरी? अमेरिकी प्रशासन की हिरासत में भारतीय छात्र, हमास से कनेक्शन का क्या है एंगल

पिछले साल कटवाएं थे बाल
पिछले साल 2024 में उन्होंने आईपीएल से पहले अपने बाल कटवाएं थे. हकीम ने बताते है कि माही सर और विराट सर पुराने दोस्त है वह हमेसा वहां आते रहते हैं. हर प्लेयर आईपीएल में कुछ अलग और कूल लगने का प्रयास करते रहते हैं. हकीम ने विराट कोहली के साथ-साथ महेंद्र सिंह धोनी के भी बाल काटते हैं. विराट कोहली जिनते रुपये बाल कटवाने के देते है उनते में आप एक शानदार सुपर फास्ट बाइक खरीद सकते है. यहां तक की इतना पैसा तो सरकारी नौकरी मे ए श्रेणी के ऑफिसर को भी नहीं शुरूआत में नहीं मिलता. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

 

Url Title
ipl 2025 what fee for virat kohlis haircut price
Short Title
सुपर फास्ट बाइक से भी ज्यादा है विराट की हेयर कट फीस, हर साल IPL के पहले यहां से
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ipl 2025
Caption

ipl 2025

Date updated
Date published
Home Title

सुपर फास्ट बाइक से भी ज्यादा है विराट की हेयर कट फीस, हर साल IPL के पहले यहां से कटवाते हैं बाल 
 

Word Count
344
Author Type
Author