Virat Kohli: आईपीएल 2025 के 52वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ जबरदस्त बल्लेबाजी की. मैच की शुरुआत में ही विराट कोहली और जैकब बैथेल ने आक्रामक रुख अपनाते हुए चेन्नई के गेंदबाजों पर धावा बोल दिया. दोनों ने पावरप्ले में सिर्फ 6 ओवरों में 71 रन बना डाले. इस मुकाबले की सबसे बड़ी बात विराट कोहली और खलील अहमद के बीच हुई पुरानी रंजिश का हिसाब चुकता होना रहा. दरअसल, 28 मार्च को जब दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने आई थीं, तब खलील अहमद ने एक ओवर के दौरान विराट को बाउंसर फेंकने के बाद कोहली को आंख दिखाया था, जिससे माहौल गर्मा गया था.
विराट कोहली पूरी तैयारी के साथ थे
इस बार जब खलील बेंगलुरु में गेंदबाजी करने आए तो विराट कोहली पूरी तैयारी के साथ थे. खलील के तीसरे ओवर की पांचवीं और छठी गेंद पर कोहली ने लगातार दो शानदार छक्के लगाकर उसी अंदाज में जवाब दिया. इससे पहले इसी ओवर में बैथेल भी एक छक्का जमा चुके थे. खलील ने इस ओवर में कुल 19 रन लुटाए और अपने दो ओवरों में 32 रन दे डाले.
यह भी पढ़ें: RCB vs CSK: आरसीबी के खिलाफ Ayush Mhatre ने रचा इतिहास, IPL में ऐसा करने वाले बने तीसरे बल्लेबाज
इस आंकड़े को छूने वाले वह पहले RCB खिलाड़ी बन गए हैं
Power. Timing. Intent 🤌
— IndianPremierLeague (@IPL) May 3, 2025
2️⃣ massive hits, 1️⃣ fired-up crowd, and a reminder of Virat Kohli's class 👊
Updates ▶ https://t.co/I4Eij3Zfwf#TATAIPL | #RCBvCSK | @RCBTweets | @imVkohli pic.twitter.com/Sl9FHtPDpc
इस मैच में विराट कोहली ने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम किया. उन्होंने RCB के लिए खेलते हुए कुल 300 छक्के पूरे कर लिए. इनमें 289 छक्के आईपीएल में और 14 छक्के चैंपियंस लीग टी20 में शामिल हैं. इस आंकड़े को छूने वाले वह पहले RCB खिलाड़ी बन गए हैं. इस लिस्ट में क्रिस गेल 263 और एबी डिविलियर्स 248 छक्कों के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं. बहरहाल, कोहली के बदले की यह कहानी सिर्फ बल्ले से जवाब भर नहीं थी, बल्कि एक संदेश भी था कि वो मैदान पर जवाब देना जानते हैं—वो भी जोरदार अंदाज में.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments

Virat Kohli
Virat Kohli का 'बदलापुर', चेन्नई में खलील अहमद ने दिखाई थीं आंखें, बेंगलुरु में पहली दो गेंदों पर छक्के लगाकर किया ग्रैंड वेलकम