इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन यानी आईपीएल 2025 इसी साल मार्च के महीने से शुरू होगा. आईपीएल 2025 से पहले सभी 10 टीमों ने अपनी कमर कस ली है और अपनी टीम तैयार कर ली है. हालांकि फैंस भी आईपीएल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन अभी भी कई टीमों ने अपने कप्तानों को नहीं चुना है. इस लिस्ट में रॉयल चैलेंजर्स बंगलुरु भी शामिल है. ऐसा कहा जा रहा था कि आरसीबी के लिए इस बार विराट कोहली कप्तानी करेंगे. लेकिन आरसीबी के हेड कोच एंडी फ्लावर ने कप्तानी को लेकर सफाई दे दी है. आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा है.
आरसीबी हेड कोच एंडी फ्लावर ने अपने इंटरव्यू में कहा, "आरसीबी के कप्तान को लेकर सभी को फैसले का वेट करना पड़ेगा. हम एक नए ऐरा में जा रहे हैं. अगले 3 साल कैसे होंगे. ये निर्भर करेगा. आप लोग मुझसे कितने भी सवाल पूछ लें. सच्चाई यही है कि अब तक कप्तानी पर फैसला नहीं लिया गया है." एंडी फ्लावर ने ये साफ कर दिया है कि विराट कोहली का कप्तान बनना तय नहीं है. हालांकि इसपर फैसला लेना बाकी है.
नीलामी में आरसीबी ने सभी को चौंकाया
आपको बता दें कि आईपीएल 2025 के लिए 25-26 नवंबर 2024 को नीलामी रखी गई थी. जहां सभी टीमों ने अपनी टीम तैयार कर ली है. वहीं आरसीबी ने अपने फैसलों से सभी को हैरान कर दिया था. ऐसा कहा जा रहा था कि कप्तानी के लिए टीम केएल राहुल को अपनी टीम में शामिल करेगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ और टीम ने उनपर बोली तक नहीं लगाई. वहीं अब ये देखना दिलचस्प होगा कि आरसीबी विराट कोहली या किसी और को अपना कप्तान चुनती है.
आरसीबी का आईपीएल 2025 का फुल स्क्वाड
विराट कोहली, रजत पाटीदार, यश दयाल, लियाम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, जोश हेजलवुड, रसिख डार, सुयश शर्मा, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, मनोज भांडागे, जैकब बेथेल, देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक छिकारा, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह और मोहित राठी.
यह भी पढ़ें- 'हिंदी हमारी राष्ट्र भाषा नहीं है...', R Ashwin के बयान पर राजनीति हलचल; BJP नेता ने किया पलटवार
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Virat Kohli नहीं होंगे RCB के कप्तान? IPL 2025 से पहले हेड कोच ने बताई सच्चाई