इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के शेड्यूल का ऐलान हो गया है. लीग का पहला मुकाबला 22 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच ईडन गार्डन में खेला जाएगा. इस बार 65 दिनों में कुल 74 मुकाबला खेले जाएंगे. वहीं 25 मई को आईपीएल का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इस बार कुल 13 वेन्यू चुने गए हैं, जहां सभी टीमों मुकाबला खेलने वाली हैं. आइए जानते हैं आईपीएल 2025 का पूरा शेड्यूल कैसा है.
कितने खेले जाएंगे डबल हेडर
आईपीएल 2025 के शेड्यूल का ऐलान हो गया है. इस बार कुल 13 वेन्यू पर 65 दिनों में 74 मुकाबले खेले जाने हैं. 74 मैचों में से 70 लीग स्टेज मुकाबले खेले जाएंगे, जबकि 3 प्लेऑफ मुकाबले होंगे और फिर फाइनल खेला जाएगा. हालांकि इस बार कुल 12 डबल हेडर मुकाबले खेले जाएंगे. यानी 12 बार एक दिन में 2 मैच खेले जाने हैं.
#IPL2025 Schedule pic.twitter.com/EdIJaTHvvK
— Prakash Mahadevan (@PrakashMahadev) February 16, 2025
कहां खेले जाएंगे आईपीएल के मुकाबले
आईपीएल 2025 के 74 मुकाबे 13 अलग-अलग वेन्यू पर खेले जाने हैं. इस बार मुकाबले लखनऊ, विशाखापट्टनम, हैदराबाद, धर्मशाला, न्यू चंडीगढ़, जयपुर, चेन्नई, अहमदाबाद, गुवाहाटी, दिल्ली, कोलकाता मुबंई और बेंगलुरु में खेले जाएंगे.
कब और कहां खेला जाएगा फाइनल मुकाबला
आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला 25 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा. वहीं 20 मई को क्वालीफायर-1 हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा और क्वालीफायर-2 मुकाबला 23 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाना है. इसके अलावा एलिमिनेटर मुकाबला 21 मई को खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें- Washington Sundar को TNPL में मिले IPL सैलरी के सिर्फ 2% पैसे, इतनी कम कीमत का नहीं होगा यकीन
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

आईपीएल 2025 शेड्यूल
22 मार्च से होगी आईपीएल के 18वें सीजन की शुरुआत, KKR-RCB के बीच खेला जाएगा पहला मैच; देखें पूरा शेड्यूल