टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने सोशल मीडिया पर फर्जी खबर फैलाने वाले लोगों को जमकर लताड़ लगाई है. अपने बारे में एक झूठी खबर देखकर पंत इतनी बुरी तरह भड़क उठे कि उन्होंने एक X यूजर को सुधर जाने की नसीहत दे डाली. दरअसल, पंत को लेकर दावा किया गया था कि वह आगामी आईपीएल सीजन में आरसीबी में शामिल होना चाहते हैं, क्योंकि वहां उन्हें कप्तानी की जगह खाली होने की उम्मीद थी, लेकिन आरसीबी मैनेजमेंट ने मना कर दिया.
ये भी पढ़ें: शाकिब अल हसन ने किया संन्यास का ऐलान, इस मैदान पर खेलेंगे आखिरी टेस्ट
यूजर ने आरसीबी सूत्रों का हवाला देते हुए ट्वीट किया कि पंत ने इस हफ्ते की शुरुआत में अपने मैनेजर के माध्यम से आरसीबी से संपर्क कर किया था. मगर आरसीबी प्रबंधन ने उनकी मांग को अस्वीकार कर दिया, क्योंकि विराट कोहली उन्हें टीम में नहीं चाहते थे. इस पोस्ट को देखकर पंत का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने यूजर की क्लास लगा दी.
Fake news . Why do you guys spread so much fake news on social media. Be sensible guys so bad . Don’t create untrustworthy environment for no reason. It’s not the first time and won’t be last but I had to put this out .please always re check with your so called sources. Everyday…
— Rishabh Pant (@RishabhPant17) September 26, 2024
पंत ने उस पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए लिखा, "फेक न्यूज. आप लोग सोशल मीडिया पर इतनी फर्जी खबरें क्यों फैलाते हैं. समझदार बनो दोस्तों ये बहुत बुरा है. बिना वजह अविश्वसनीय माहौल न बनाएं. यह पहली बार नहीं है और आखिरी बार भी नहीं होगा, लेकिन मुझे यह बताना पड़ा. कृपया हमेशा अपने तथाकथित सोर्स से दोबारा जांच करें. हर दिन यह बद से बदतर होता जा रहा है. बाकी यह आप लोगों पर निर्भर है. यह सिर्फ आपके लिए नहीं है, यह उन बहुत से लोगों के लिए है जो गलत सूचना फैला रहे हैं."
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
'RCB ने कप्तान बनाने से किया इनकार,' Rishabh Pant बोले - सुधर जाओ!