आईपीएल 2025 से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स और टीम के कप्तान केएल राहुल का साथ छूट गया है. दरअसल, आईपीएल 2025 को लेकर सभी टीमों अपने खिलाड़ियों को रिटेन और रिलीज कर रही हैं. वहीं लखनऊ की टीम ने राहुल को रिलीज कर दिया है, जबकि निकोलस पूरन को रिटेन किया है. केएल राहुल अब आईपीएल 2025 के लिए ऑक्शन में नजर आएंगे, जहां उनपर काफी बड़ी बोली लग सकती है. आइए जानते हैं कि एलएसजी और राहुल के रास्ते क्यों अलग हए हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, केएल राहुल ने खुद एलएसजी का खेमा छोड़ दिया है. लखनऊ सुपर जायंट्स राहुल की रिटेन करने के लिए इच्छुक थी, लेकिन स्टार क्रिकेटर ने इसपर हामी नहीं भरी. वहीं कई बड़ी टीमों राहुल को अपनी टीम में शामिल करने के लिए अप्रोच कर रही है, जिसमें आरसीबी, सीएसके और जीटी टीमें शामिल हैं. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि राहुल को ऑक्शन से पहले ही कोई टीम अपनी टीम में शामिल करेंगी या राहुल पर नीलामी में करोड़ों की बोली लगती है.
🚨 KL RAHUL HAS DECIDED TO PART WAYS WITH LUCKNOW DUE TO PERSONAL & PROFESSIONAL REASONS 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 30, 2024
- LSG were ready to offer a top retention bracket to Rahul but he eventually decided to move on.
Benguluru, Gujarat, Rajasthan, Chennai have expressed their interest in KL Rahul.… pic.twitter.com/3CmC9OndqC
‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ की खबर के अनुसार, केएल राहुल अब एलएसजी के साथ नहीं खेलना चाहते हैं. राहुल ने खुद ही टीम का साथ छोड़ने का फैसला लिया. इससे पहले खबर थी कि टीम राहुल क रिलीज नहीं करेगी. लेकिन हाल ही में पता चला था कि टीम राहुल को रिटेन करने वाली लिस्ट में टॉप पर रखे है. हालांकि राहुल ने ही टीम के साथ खेलने से इनकार कर दिया है.
आईपीएल 2024 में खराब था एलएसजी का प्रदर्शन
आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स का प्रदर्शन काफी निराशजनक था. राहुल की कप्तानी में टीम टॉप 4 में अपनी जगह नहीं बना सकी थी. बल्कि टीमको 7वें स्थान पर सीजन खत्म करना पड़ा था. टीम ने अपने 14 मैचों में 7 जीत का सामना किया था. हालांकि पिछले सीजन एलएसजी के मालिक और कप्तान राहुल के बीच तीखी बहस भी देखी गई, जिसके बाद राहुल और लखनऊ के अलग होने की खबरे होने लगी थी.
यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले Harshit Rana का डेब्यू तय! मुंबई टेस्ट के लिए टीम इंडिया में हुए शामिल
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
लखनऊ और KL Rahul का साथ छूटा, जानें किस टीम में होगी एंट्री; रिटेशन पर आया बड़ा अपडेट