इंडियन प्रीमियर लीग पहली बार साल 2008 में खेली गई थी, जिसके बाद दुनियाभर में कई टी20 लीग का आयोजन हुआ. हालांकि पाकिस्तान ने भी देखा-देखी अपनी एक लीग की शुरुआत कर दी. वहीं अब अक्सर आईपीएल और अन्य टी20 लीग की तुलना की जाने लगी है. लेकिन आईपीएस से अमीर और बड़ी लीग पूरी दुनिया में नहीं है. क्योंकि आईपीएल में रनरअप टीम को ही इतनी रकम मिल जाती है, जितनी रकम दूसरी लीग का खिताब जीतने वाली को भी नहीं मिलती है. आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रहा है और इस बार भी खिताब जीतने वाली टीम को छप्पर फाड़ पैसा मिलने वाला है. आइए जानते हैं कि आईपीएल 2025 में कितनी रकम मिलेगी. 

आपको बता दें कि आईपीएल 2025 के लिए बीसीसीआई ने प्राइज मनी का अभी कोई ऐलान नहीं किया है. हालांकि पिछले साल यानी आईपएल 2024 में खिताब जीतने वाली टीम पर पैसों की बरसात हुई थी और रनरअप टीम भी मालामाल हुई थी. इस बार भी ऐसी ही उम्मीद है. हालांकि अब ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या बीसीसीआई प्राइज मनी को बढ़तरी करेगा या पिछले साल जितनी ही प्राइज मनी मिलेगी. 

पिछले साल मिली थी इतना प्राइज मनी

आईपीएल 2025 का खिताब कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपने नाम किया था. उन्होंने फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हराया था. केकेआर को टाइटल जीतने के बाद 20 करोड़ रुपये की प्राइज मनी मिली थी. वहीं रनरअप टीम यानी एसआरएच को 13 करोड़ रुपये मिले थे. इतना ही नहीं अंक तालिका में तीसरे स्थान वाली टीम को 7 करोड़ रुपये और चौथे स्थान वाली टीम को 6.5 करोड़ रुपये मिले थे. 

टीम के लिए आईपीएल 2024 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी को भी बंपर पैसा मिला था. पिछले साल ऑरेंज कैप विराट कोहली ने 741 रन बनाकर जीती था, जिसके लिए उन्हें 15 लाख रुपये मिले थे. वगीं हर्षल पटेल ने 24 विकेट अपने नाम किए थे, जिसके लिए उन्हें 15 लाख रुपये मिले थे.

यह भी पढ़ें- IPL 2025 के लिए छोड़ा PSL, अब इस खिलाड़ी को पाकिस्तान से आया नोटिस; जानिए क्या है पूरा माजरा

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
ipl 2025 prize money runner up team top run scorer top wicket taker know winners prize list indian premier league
Short Title
आईपीएल 2025 का खिताब जीतने वाली टीम को मिलेगा 'छप्पर फाड़' पैसा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
IPL 2025 Prize Money
Caption

IPL 2025 Prize Money

Date updated
Date published
Home Title

आईपीएल 2025 का खिताब जीतने वाली टीम को मिलेगा 'छप्पर फाड़' पैसा, रनरअप टीम पर भी होगी पैसों की बारिश

Word Count
377
Author Type
Author