Nick-name of Vaibhav Suryavanshi: आईपीएल 2025 के 47वें मैच में राजस्थान के युवा खिलाड़ी वैभव सू्र्यवंशी ने जो कर दिखाया है उसकी कल्पना किसी ने नहीं की थी. बीते सोमवार को हुए मैच के बाद सभी की जुबान पर वैभव सूर्यवंशी का नाम है. वैभव ने राजस्थान रॉयल्स के लिए 200 रनों का पीछा करते हुए केवल 30 गेंद में 101 रनों की पारी खेली. 14 साल के वैभव को उनकी इस पारी ने आईपीएल में शतकवीर बना दिया. वैभव की इस शानदार पारी को 11 छक्कों और 7 चौंको का साथ मिला. वैभव की इस पारी के बाद आईपीएल के इतिहास में उन्हें हमेशा याद किया जाएगा. 

क्या है वैभव का नया नाम
इस पारी के बाद आईपीएल और उनके फैंस वैभव को अलग-अलग नामों से बुला रहे हैं. कोई उन्हें किंग-प्रिंस कह रहा है तो कोई उन्हें शतकवीर वीर कर रहे हैं. इनता ही नहीं उनकी इस पारी के बाद कई महान क्रिकेटर्स और फिल्मी सितारें उन्हें बधाई दे रहे हैं. कई लोग लिख रहे है कि अब भारतीय क्रिकेट का भविष्य उज्जवल हैं. वैभव ने महज 17 गेंद पर फिफ्टी ठोक दी थी. उन्होंने ईशांत शर्मा के ओवर में 28 रन बटोरे थे. उनके इस साहसिक शतक के लिए आईपीएल की ओर से उन्हें ‘बॉस बेबी’ का नाम दिया गया है. 

 

यह भी पढ़े- IPL 2025: Vaibhav Suryavanshi के शतक ने जीता बॉलीवुड सितारों का दिल, विक्की कौशल, प्रीति जिंटा समेत रोहित शर्मा ने भी दी बधाई

वैभव की सूर्यवंशी पारी ने दिलाई जीत
वैभव सूर्यवंशी के इस धमाकेदार प्रदर्शन की वजह से राजस्थान रॉयल्स ने 210 रन का विशाल लक्ष्य महज 15.5 ओवर में हासिल कर लिया. वैभव और यशस्वी जायसवाल (70* रन) के बीच हुई 166 रन की साझेदारी ने न केवल गुजरात को पछाड़ा, बल्कि आरआर की प्लेऑफ उम्मीदों को भी जिंदा रखा.बिहार के समस्तीपुर में जन्में वैभव ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत शार्दुल ठाकुर के खिलाफ पहली गेंद पर छक्का लगाकर की थी. तीन मैचों में उन्होंने 75.50 की औसत और 222.05 की स्ट्राइक रेट से 151 रन बनाए हैं.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से

Url Title
ipl 2025 nick name vaibhav suryavanshi boss baby after century rr vs gt
Short Title
IPL2025: Vaibhav Suryavanshi के शतक के बाद मिला उन्हें नया नाम, अब इस नाम से जान
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ipl 2025 nick name vaibhav suryavanshi
Caption

ipl 2025 nick name vaibhav suryavanshi

Date updated
Date published
Home Title

IPL 2025: Vaibhav Suryavanshi के शतक के बाद मिला उन्हें नया नाम, अब इस नाम से जाना जाएगा बिहार का लाल

Word Count
384
Author Type
Author