आईपीएल 2025 में केएल राहुल पर उम्मीदों के हिसाब से पैसा नहीं लगा है. हालांकि कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच उन्हें लेकर भिड़ंत चल रही थी. ऐसा लग रहा था कि केकेआर या आरसीबी में से कोई एक उन्हें अपनी टीम में शामिल करेगा. लेकिन दिल्ली कैपिटल्स ने बीच मुकाबले में एंट्री मारी और बाजी अपने नाम कर ली. हालांकि अब ऐसा भी हो सकता है कि दिल्ली राहुल की कप्तानी भी सौंप दें. आइए जानते हैं कि राहुल को कितने करोड़ रुपये मिले हैं.
दिल्ली ने राहुल पर लगाया बड़ा दांव
आईपीएल 2025 नीलामी से पहले ऐसा लग रहा था कि केएल राहुल पर 20 करोड़ से ज्यादा की बोली लगेगी. लेकिन ऐसा नहीं हुआ और दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 14 करोड़ रुपये में खरीदा है. हालांकि 14 करोड़ रुपये भी भारी रकम होती है. ऐसे में अब वो पंत की जगह दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर सकते हैं.
इससे पहले केएल राहुल लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेल रहे थे. हालांकि उन्होंने अपनी कप्तानी में एलएसजी को पहले सीजन टॉप 4 में पहुंचाया था और फिर दूसरे सीजन टॉप 6 में रहे थे. हालांकि पिछले सीजन एलएसजी के मालिक के साथ राहुल के कहा-सुनी भी हो गई थी, जिसके बाद से ऐसा लग रहा था कि वो टीम का साथ छोड़ देंगे.
He garners interest ✅
— IndianPremierLeague (@IPL) November 24, 2024
He moves to Delhi Capitals ✅#DC & KL Rahul join forces for INR 14 Crore 🙌 🙌#TATAIPLAuction | #TATAIPL | @klrahul | @DelhiCapitals pic.twitter.com/ua1vTBNl4h
ऐसा रहा केएल राहुल का आईपीएल करियर
केएल राहुल बतौर विकेटकीपर भी दमदार प्लेयर है. हालांकि राहुल किसी भी नंबर पर आक्रमक बैटिंग कर सकते हैं. राहुल ने अब तक बतौर कीपर और बतौर बल्लेबाज कुल 132 मुकाबले खेले हैं, जहां उन्होंने 123 पारियों में 45.50 की औसत और 134.60 के स्ट्राइक-रेट से 4683 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने आईपीएल में 4 शतक और 37 अर्धशतक लगाया है.
यह भी पढ़ें- Rishabh Pant पर नवाबों का दांव, श्रेयस अय्यर को पछाड़ बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
कोलकाता-बेंगलुरु के बीच दिल्ली ने मारी बाजी, केएल राहुल पर खेला बड़ा दांव