आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में आज यानी सोमवार 25 नवंबर को दूसरे दिन खिलाड़ियों पर बोली लग रही है. नीमाली के पहले दिन आरसीबी एकदम शांत बैठी हुई थी. लेकिन दूसरे दिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपना प्लान शो कर दिया है. हालांकि टीम ने भुवनेश्वर कुमार को एक भारी कीमत देकर अपनी टीम में शामिल कर लिया है. इसके अलाव मुकेश कुमार और आकाशदीप पर भी पैसों की बारिश हुई है.
आरसीबी ने बिगाड़ा लखनऊ का खेल
नीलामी के दूसरे दिन भुवनेश्वर कुमार पर बोली लगी. हालांकि मुंबई इंडियंस और लखनभ सुपर जायंट्स के बीच कड़ी लड़ाई हुई. हालांकि लखनऊ और मुंबई के बीच 10 करोड़ तक बोली लगी. लेकिन उसके बाद मुंबई ने बोली लगाना बंद कर दिया. ऐसा लग रहा था कि भूवी लखनऊ में चले जाएंगे. लेकिन तभी आरसीबी ने एंट्री मारी और भूवी को 10.75 करोड़ रुपये में खरीद लिया.
मुकेश कुमार को किया रिटेन
नीलामी के दूसरे दिन मुकेश कुमार का नाम ऑक्शन में आया है. हालांकि उन्हें लेने के लिए कई टीमें उनपर दांव लगा रही थी. लेकिन अंत में दिल्ली ने उन्हें 8 करोड़ रुपये में RTM के तहत रिटेन कर लिया.
आकाशदीप पर हुई पैसों की बरसात
लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले दिन से ही खिलाड़ियों पर रिकॉर्ड तोड़ बोली लगाई है. हालांकि लखनऊ ने दूसरे दिन स्टार तेज गेंदबाज आकाशदीप पर बड़ा दांव लगाया. टीम ने उन्हें 8 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया है.
यह भी पढ़ें- Live: मार्को जानसन-क्रुणाल पांड्या ने लूटी महफिल, टीमों ने खेला बड़ा दांव
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
भुवनेश्वर-मुकेश और आकाशदीप पर हुई पैसों की बरसात, दूसरे दिन RCB ने सभी को चौंकाया