IPL 2025 का मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दा में संपन्न हुआ. यह क्रिकेट फैंस के लिए हर मायने में यादगार रहा. दो दिन (24-25 नवंबर) तक चले इस इवेंट में पैसों की बारिश ने कई खिलाड़ियों को मालामाल कर दिया, तो कई दिग्गजों को खाली हाथ लौटना पड़ा. जिसके बाद आम लोगों ने भी सोशल मीडिया पर अपनी राय दी है. हालांकि, इस बार आईपीएल ऑक्शन (IPL Auction 2025) में कुछ बड़ा उलटफेर भी देखने को मिला. IPL नीलामी में कुल 639.15 करोड़ रुपये खर्च हुए और 182 खिलाड़ी विभिन्न फ्रेंचाइजी का हिस्सा बने. इस बार की नीलामी में कुछ ऐसे चेहरे उभरे, जिन्होंने क्रिकेट जगत को चौंका दिया. आइए जानते हैं IPL 2025 मेगा ऑक्शन की कुछ सबसे बड़ी कहानियां. 

ऋषभ पंत बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी
 लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपये में खरीदकर इतिहास रच दिया. इससे पहले किसी भी खिलाड़ी को इतनी बड़ी रकम में नहीं खरीदा गया था. इस रिकॉर्ड-ब्रेकिंग बोली ने श्रेयस अय्यर को पीछे छोड़ दिया, जिन्हें पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा था. हालांकि, इस बात का अनुमान उस समय से ही लगना शुरू हो गया था जब ऋषभ पंत ने ऑक्शन में शामिल होने की इच्छा जाहिर की थी. जिसके बाद लोगों ने कहना शुरू कर दिया था कि हो सकता है कि पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन जाएंगे. 

श्रेयस अय्यर 
पिछले साल के आईपीएल विनिंग कैप्टन श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ में खरीदा, जिससे वे कुछ मिनटों के लिए सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए थे. KKR के पूर्व कप्तान के इस ट्रांसफर से पंजाब को एक मजबूत नेतृत्व मिलने की संभावना है. गौरतलब हो कि पंजाब को एक अच्छे कप्तान की जरूरत थी. हालांकि, यह बात अभी आधिकारिक रूप से नहीं बताई गई है, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रेयस अय्यर ही पंजाब किंग्स के अगले कप्तान बनते दिख रहे हैं. 

वेंकटेश अय्यर की चमकी किस्मत 
आईपीएल के लिए अक्सर यह बात कही जाती है कि यहां रातों-रात खिलाड़ियों की किस्मत बदल जाती है. कुछ ऐसा ही हुआ है वेंकटेश अय्यर के साथ. उन्हें KKR ने 23.75 करोड़ में खरीदकर सबको चौंका दिया. पिछले सीजन में वेंकटेश KKR के लिए ही खेले थे, लेकिन उन्हें रिटेन नहीं किया गया था. सोशल मीडिया पर भी इसकी खूब चर्चा हुई कि क्या वेंकटेश अय्यर को ज्यादा पैसे मिल गए? वहीं कुछ लोगों ने मजाकिया अंदाज में यह भी कह दिया कि आईपीएल में अय्यर होना बहुत ही फायदेमंद हो सकता है. 

इन खिलाड़ियों को लेकर विशेष चर्चा 
IPL 2025 मेगा ऑक्शन पर सोशल मीडिया में जबरदस्त चर्चा हो रही है. ऋषभ पंत (27 करोड़) और वेंकटेश अय्यर (23.75 करोड़) की ऐतिहासिक बोलियों ने सुर्खियां बटोरीं, जबकि डेविड वॉर्नर, केन विलियमसन और पृथ्वी शॉ जैसे दिग्गजों का अनसोल्ड रहना फैंस के लिए बड़ा झटका साबित हुआ. 13 साल के वैभव सूर्यवंशी का चयन भी खास चर्चा का विषय बना.

13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास
बिहार के वैभव सूर्यवंशी ने महज 13 साल और 8 महीने की उम्र में IPL इतिहास के सबसे युवा खिलाड़ी बन गए. राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा. बिहार के इस युवा क्रिकेटर का नाम सुनते ही दिल्ली और राजस्थान के बीच बोली की जंग छिड़ गई, लेकिन आखिरकार राजस्थान ने उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया. 

अर्जुन तेंदुलकर की किस्मत पलटी
महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर पहले राउंड में अनसोल्ड रहने के बाद, मुंबई इंडियंस ने उन्हें 30 लाख रुपये में खरीद लिया. बता दें यह लगातार चौथा साल है जब अर्जुन MI टीम का हिस्सा बने हैं. 

पुराने दिग्गजों के लिए सूना रहा मंच
जहां नई प्रतिभाओं पर जमकर पैसे बरसे, वहीं दिग्गज खिलाड़ियों के लिए यह नीलामी निराशाजनक रही. इस सूची में पहला नाम डेविड वॉर्नर का है, जिन्हें 2 करोड़ की बेस प्राइस के बावजूद कोई खरीददार नहीं मिला. अपने आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने 2016 में अपनी कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को खिताब जिताया था. वार्नर के अनसोल्ड रहने पर सोशल मीडिया पर व्यापक चर्चा शुरू हो गई. 

जेम्स एंडरसन
दुनिया के टॉप क्लास तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को भी इस नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिल पाया. पहली बार IPL खेलने की इच्छा रखने वाले इंग्लिश दिग्गज को किसी टीम ने नहीं खरीदा. हालांकि लोगों ने इस बात पर भी गौर किया कि एंडरसन ने आखिरी टी20 मुकाबला 2014 में खेला था. 

केन विलियमसन
न्यूजीलैंड के महान खिलाड़ी केन विलियमसन को भी इस बार 2 करोड़ के बेस प्राइस पर अनसोल्ड रहना पड़ा. आपको बताते चलें कि केन ने पिछले कुछ सीजन हैदराबाद और गुजरात टाइटन्स (GT) के साथ खेले थे. 

पृथ्वी शॉ:
कभी ‘अगले तेंदुलकर’ कहे जाने वाले शॉ को भी इस बार कोई खरीददार नहीं मिला. बताते चलें कि 2022-24 तक उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के साथ खेला था. इस बार उनकी बेस प्राइस 75 लाख थी, जिसके बाद भी उन्हें किसी टीम ने नहीं खरीदा. 

सरफराज खान
अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए मशहूर सरफराज खान को भी इस मेगा नीलामी में किसी टीम में जगह नहीं मिल पाई. पिछले कुछ समय से लगातार भारतीय टेस्ट टीम में शामिल चल रहे खान को उम्मीद थी कि उन्हें किसी टीम में जरूर जगह मिल जाएगी. 


यह भी पढ़ें: IPL 2025: आईपीएल ऑक्शन में नहीं बिके एक भी बांग्लादेशी खिलाड़ी, क्या हिंदुओं पर हो रही हिंसा है बड़ी वजह?


पैसों की बारिश
बहरहाल, इस नीलामी ने दिखाया कि IPL में नाम से ज्यादा फॉर्म और फिटनेस मायने रखती है. जहां ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, और वैभव सूर्यवंशी जैसे नाम चमके, वहीं पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर और सरफराज खान जैसे खिलाड़ियों को निराशा हाथ लगी. इस बार का IPL मेगा ऑक्शन सिर्फ पैसे का खेल नहीं, बल्कि सपनों, उम्मीदों और संघर्ष की कहानी भी कहता है. यह दर्शाता है कि क्रिकेट के इस बड़े मंच पर हर खिलाड़ी को अपनी योग्यता साबित करनी होती है. अब देखना यह है कि ये खरीदारियां टीमों को IPL 2025 में कितना फायदा पहुंचाती हैं. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
ipl 2025 mega auction creates waves with record breaking moves involving 10 Key cricket Players unsold fueling social media buzz rishabh pant shreyas iyer big buy bgt
Short Title
IPL 2025: मेगा ऑक्शन के कुछ चौंकाने वाले फैसले, 10 खिलाड़ियों के साथ हुआ उलटफेर,
Article Type
Language
Hindi
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
IPL 2025 Mega Auction. Credi/ SM
Caption

IPL 2025 Mega Auction. Credit /SM

Date updated
Date published
Home Title

IPL 2025: मेगा ऑक्शन के कुछ चौंकाने वाले फैसले, 10 खिलाड़ियों के साथ हुआ उलटफेर, सोशल मीडिया पर खूब चर्चे

Word Count
1018
Author Type
Author