आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने भारतीय स्टार बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को 1.50 करोड़ रुपये में खरीदा है. केकेआर में शामिल होते ही रहाणे ने अपने तेवर दिखाना शुरू कर दिए हैं. दरअसल, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024-25 में पूर्व कप्तान अजिंक्य रहाणे का बल्ला आग उगल रहा है. रहाणे घरेलू क्रिकेट में मुंबई की ओर से खेल रहे हैं, जहां वो विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए नजर आए हैं. केरल और मुंबई के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में मैच खेला गया था, जिसे केरल ने जीत लिया है.
रहाणे का तूफानी अर्धशतक
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2024 में केरल और मुंबई के बीच मुकाबला खेला गया था. इस मैच में केरल ने पहले बैटिंग करते हुए 234 रन बनाए थे. वहीं मुंबई की टीम 235 रनों की पीछा करते हुए 191 रन ही बना सके. हालांकि मुंबई की ओर से रहाणे ने 35 गेंदों में 194 के स्ट्राइक-रेट से 68 रनों की आतिशी पारी खेली. रहाणे ने इस विस्फोटक पारी में 5 चौके और 4 छक्के भी जड़े हैं.
अजिंक्य रहाणे ने केरल के अलावा महाराष्ट्र के खिलाफ 34 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली थी. हाल ही में रहाणे केकेआर का हिस्सा बने है और उसके बाद से उन्होंने लगातार दो विस्फोटक अर्धशतक जड़ा है.
You say "Class", we hear "Rahane" 🤌
— JioCinema (@JioCinema) November 29, 2024
Keep watching the #IDFCFirstBankSyedMushtaqAliTrophy on #JioCinema and #Sports18Khel! 👈#JioCinemaSports #SMAT pic.twitter.com/Xjoo3rQoEL
केकेआर ने रहाणे को खरीदा
आपको बता दें कि आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन हाल ही में साऊदी अरब के जेद्दा में आयोजित हुई थी. हालांकि इस बार सारे बड़े रिकॉर्ड्स टूट गए हैं. वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स ने एक बार पूर्व कप्तान अजिंक्य रहाणे को अपनी टीम में शामिल कर लिया है. इससे पहले भी रहाणे केकेआर के लिए खेल चुके हैं और कप्तानी भी कर चुके हैं. वहीं एक बार फिर केकेआर ने 1.5 करोड़ रुपये में उन्हें खरीदा है.
यह भी पढ़ें- रोहित-गिल की वापसी पर बढ़ेगी केएल राहुल की मुश्किलें, डे-नाइट टेस्ट में कौन करेगा ओपनिंग?
- Log in to post comments
KKR में शामिल होते ही Ajinkya Rahane के बदले तेवर, मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेली विस्फोटक पारी