इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है. इस लीग का पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. इससे पहले फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. दरअसल, आईपीएल मुकाबलों के लिए टिकट की बिक्री शुरू हो गई है. आईपीएल टिकट की कीमत टीम और स्टेडियम के हिसाब से तय की गई है. हालांकि आपको हम टिकट की कीमत से लेकर कैसे खरीदे तक पूरा प्रोसेस बताने वाले हैं. तो आइए जानते हैं कि आप टिकट कैसे खरीद सकते हैं.
ऑनलाइन-ऑफलाइन बिकेंगे टिकट
आईपीएल 2025 के टिकट खरीदने के लिए आपके पास दो ऑप्शन हैं. आप या तो ऑनलाइन और या तो ऑफलाइन टिकट खरीद सकते हैं. ऑनलाइन में आप बुक माई शो, पेटीएम, आईपीएलटी20डॉट कॉम और सभी फ्रेंचाइजी टीमों की वेबसाइट से बुक कर सकते हैं. वहीं अगर आप ऑफलाइन टिकट लेना चाहते हैं, तो स्टेडियम में बने बॉक्स ऑफिस से खरीद सकते हैं. इतना ही नहीं कुछ रिटेल आउटलेट्स पर भी टिकट बिकेंगे.
क्या है टिकटों की कीमत?
आपको बता दें कि टिकटों की कीमत कई चीजों पर निर्भर करेगी. ये स्टेडियम, टीम और सीटिंग कैटेगरी के हिसाब से होगी. जैसे एमए चिदंबरम स्टेडियम की कीमत तीन हजार से लेकर 30 हजार रुपये तक है. इसी तरह हर अलग वेन्यू की कीमत होगी. हालांकि आईपीएल में बड़े मुकाबले के टिकट तुरंत बिक जाते हैं. हालांकि आप टिकट जल्द से जल्द बुक कर लें.
आपको बता दें कि 20 अप्रैल को होने वाले मुंबई और चेन्नई मुकाबले की सारे टिकट बिक चुकी हैं. 7 अप्रैल को होने वाले मुंबई और आरसीबी मैच की टिकट 999 से शुरू होकर 21 हजार रुपये तक है. मुंबई और एसआरएच का मैच 17 अप्रैल को खेला जाएगा, जिसके लिए टिकट बिक रहे हैं. हालांकि मुंबई और चेन्नई मैच के टिकटों की बिक्री शुरू नहीं हुई है.
यह भी पढ़ें- आईपीएल से पहले मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका, शुरू के मुकाबलों से बाहर रहेगा ये स्टार खिलाड़ी
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

IPL 2025 Tickets
IPL 2025 के लिए टिकटों की बिक्री शुरू, क्या है कीमत और कैसे करें बुक; देखें पूरा प्रोसेस