IPL 2025: इस सीजन आईपीएल में एक से बढ़कर एक मजेदार मुकाबलें देखने को मिल रहे है. दूसरी तरफ पॉइंट्स टेबल भी अलग तरीके से आगे बढ़ रही है. जैसे-जैसे और सभी टीमों के 2-2 मैच होंगे प्लेऑफ का रास्ता और साफ नजर आने लगेगा. 6 अप्रैल (रविवार) तक आईपीएल के मौजूदा सीजन में 19 मुकाबले खेले जा चुके हैं. आईपीएल के इस सीजन में पहली बार कप्तानी कर रहे खिलाड़ियों का अच्छा जलवा दिखाई दे रहा है. जबकि जो दिग्गज टीमें है जिनमें एक से बढ़कर एक महारथी खेलते है उनकी हालत कुछ खास नहीं हैं. 

अक्षर ने मचाया तहलका
नए कप्तानों में भी दिल्ली कैपिटल्स के नए कप्तान अक्षर पटेल द्वारा अच्छी कप्तानी की जा रही हैं. अक्षर के अंडर दिल्ली की टीम अब तक अजेय हैं और उसने लगातार तीन मैच जीते हैं. दिल्ली ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG), सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को पराजित किया. सीएसके के खिलाफ तो दिल्ली की जीत काफी खास रही. 15 साल बाद चेपॉक में दिल्ली ने सीएसके पर जीत हासिल की. इन सभी मैचों में जीत की वज से इस समय दिल्ली अंकतालिका में सबसे ऊपर चल रही है. 

रंग लाई पाटीदार की कप्तानी
आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार की कप्तानी आरसीबी के लिए बढ़िया साबित हो रही हैं. इनकी कप्तानी में अभी तक आरसीबी ने 3 में से दो मैच जीते हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स (PBKS) ने भी नए कप्तान पर दांव लगाया. लखनऊ ने ऋषभ पंत, केकेआर ने अजिंक्य रहाणे और पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर को कप्तानी सौंपी. इनकी कप्तानी भी शानदार रही है. पंजाब चौथे, कोलकाता पांचवें और लखनऊ सुपर जायंट्स छठे नंबर पर है. हलांकि ये अपनी जगह है कि पंत, रहाणे और श्रेयस को पहले से आईपीएल में कप्तानी का अनुभव रहा है. 

यह भी पढ़ें- ZEE एंटरटेनमेंट और सोनी का मर्जर जल्द, Zee और WION के डिजिटल यूजर्स के लिए बड़ी तैयारीः डॉ सुभाष चंद्रा

इन टीमों का हाल है खराब
अब इस साल उन टीमों का हाल बुरा है जिन्होंने अपने पुराने कप्तानों पर ही भरोषा जताया जैसे- मुंबई इंडियंस (MI), चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, गुजरात टाइटन्स और राजस्थान रॉयल्स (RR) ये सभी टीमें अंक तालिका में नीचे की तरफ हैं. ये तीनों टीमें मिलकर 11 आईपीएल खिताब जीत चुकी हैं. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
ipl 2025 latest points table first time captain on top rcb delhi capitals performed well
Short Title
फर्स्ट टाइम कैप्टन IPL 2025 में कर रहे कमाल, पॉइंट्स टेबल में दिग्गज टीमों को दि
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
IPL 2025
Caption

IPL 2025

Date updated
Date published
Home Title

फर्स्ट टाइम कैप्टन IPL 2025 में कर रहे कमाल, पॉइंट्स टेबल में दिग्गज टीमों को दिखा रहे नीचे  का रास्ता

Word Count
401
Author Type
Author