CSK vs RCB: आज यानी 28 मार्च को चेन्नई और आरसीबी के बीच ब्लॉक बस्टर मुकाबला चेपॉक में खेला जाना हैं. चेन्नई और बेंगलुरु के बीच यह मैच शाम 730 बजे से खेला जाएगा. इस मैच का टॉस शाम 7 बजे होगा. चेपॉक स्टेडियम का रिकॉर्ड रहा है कि यहां पर पिछले 17 साल से विराट कोहली की टीम आरसीबी चेन्नई के खिलाफ मैच नहीं जीत पाई हैं. आज इस मुकाबले का अंजाम क्या होगा. इसका इंतजार हर सीएसके और आरसीबी के फैंस को है. इस मुकाबले में जेन गोल्ड के दो दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी आमने-सामने नजर आएंगे.
किसके लिए होगा मुश्किल
इस मैदान के पुराने रिकॉर्ड को देखे तो आरसीबी के लिए चेन्नई को हराना थोड़ा मुश्किल लग रहा है. लेकिन इस बार आरसीबी भी अलग ही मंसा के साथ आईपीएल में उतरी है. विराट की आरसीबी ने इस सीजन के पहले ही मुकाबलें केकेआर को हराकर जीत दर्ज कर ली थी. अब टीम अपने खाते में और दो अंकों का इजाफा करने के लिए चेन्नई के चेपॉक में उतरेगी. दूसरी तरफ चेन्नई भी अपना पहला मुकाबला जीत कर आई हैं. चेन्नई ने मुंबई इंडियंस को अपने पहले मुकाबलें में हराया था.
क्या कहती है चेपॉक की पिच?
चेपॉक स्टेडियम में इस सीजन का आठवां मुकाबला चेन्नई और आरसीबी के बीच खेला जाना हैं. इस स्टेडियम की पिच स्पेनर्स के लिए हमेशा मददगार रही है. दूसरी तरफ इस पिच पर बल्लेबाजी करना काफी चुनौतीपूर्ण रहा है. गेंद पिच पर पड़ते ही तेजी से घूमती है और बैट पर फंस के आती हैं. इस कारण तेजी से रन बनाने या फिर बाउंड्री के लिए बैटर्स को संघर्स करना पड़ता हैं. अभी तक यहां हुए आईपीएल के 78 मुकाबलों में से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 46 मैच जीते हैं. वहीं चेस करने वाली टीम ने 32 मैच अपने नाम किए हैं.
क्या है मौसम का हाल
शुक्रवार को चेन्नई में बादल छाए रहेंगे. अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. बारिश की 10 प्रतिशत संभावना जताई जा रही है. 21 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से हवा चलेगी। हालांकि, मैच के समय बारिश को आशंका नहीं है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

CSK vs RCB
17 साल से चेपॉक में सीएसके को नहीं हरा पाई आरसीबी, आज कैसा रहेगा पिच और मौसम का मिजाज