CSK vs RCB: आज यानी 28 मार्च को चेन्नई और आरसीबी के बीच ब्लॉक बस्टर मुकाबला चेपॉक में खेला जाना हैं. चेन्नई और बेंगलुरु के बीच यह मैच शाम 730 बजे से खेला जाएगा. इस मैच का टॉस शाम 7 बजे होगा. चेपॉक स्टेडियम का रिकॉर्ड रहा है कि यहां पर पिछले 17 साल से विराट कोहली की टीम आरसीबी चेन्नई के खिलाफ मैच नहीं जीत पाई हैं. आज इस मुकाबले का अंजाम क्या होगा. इसका इंतजार हर सीएसके और आरसीबी के फैंस को है. इस मुकाबले में जेन गोल्ड के दो दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी आमने-सामने नजर आएंगे.

किसके लिए होगा मुश्किल
इस मैदान के पुराने रिकॉर्ड को देखे तो आरसीबी के लिए चेन्नई को हराना थोड़ा मुश्किल लग रहा है. लेकिन इस बार आरसीबी भी अलग ही मंसा के साथ आईपीएल में उतरी है. विराट की आरसीबी ने इस सीजन के पहले ही मुकाबलें केकेआर को हराकर जीत दर्ज कर ली थी. अब टीम अपने खाते में और दो अंकों का इजाफा करने  के लिए चेन्नई के चेपॉक में उतरेगी. दूसरी तरफ चेन्नई भी अपना पहला मुकाबला जीत कर आई हैं. चेन्नई ने मुंबई इंडियंस को अपने पहले मुकाबलें में हराया था. 

क्या कहती है चेपॉक की पिच?
चेपॉक स्टेडियम में इस सीजन का आठवां मुकाबला चेन्नई और आरसीबी के बीच खेला जाना हैं. इस स्टेडियम की पिच स्पेनर्स के लिए हमेशा मददगार रही है. दूसरी तरफ इस पिच पर बल्लेबाजी करना काफी चुनौतीपूर्ण रहा है. गेंद पिच पर पड़ते ही तेजी से घूमती है और बैट पर फंस के आती हैं. इस कारण तेजी से रन बनाने या फिर बाउंड्री के लिए बैटर्स को संघर्स करना पड़ता हैं. अभी तक यहां हुए आईपीएल के 78 मुकाबलों में से पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 46 मैच जीते हैं. वहीं चेस करने वाली टीम ने 32 मैच अपने नाम किए हैं. 

यह भी पढ़े- CSK vs RCB Dream11 Prediction: सीएसके-आरसीबी के इन क्रिकेटरों को चुनकर बनाए अपनी परफेक्ट Dream11, इन्हें चुने अपनी टीम का कप्तान

क्या है मौसम का हाल
शुक्रवार को चेन्नई में बादल छाए रहेंगे. अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. बारिश की 10 प्रतिशत संभावना जताई जा रही है. 21 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से हवा चलेगी। हालांकि, मैच के समय बारिश को आशंका नहीं है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

Url Title
ipl 2025 csk vs rcb pitch report chepauk stadium and weather report
Short Title
17 साल से चेपॉक में सीएसके को नहीं हरा पाई आरसीबी, आज कैसा रहेगा पिच और मौसम का
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
CSK vs RCB
Caption

CSK vs RCB

Date updated
Date published
Home Title

17 साल से चेपॉक में सीएसके को नहीं हरा पाई आरसीबी, आज कैसा रहेगा पिच और मौसम का मिजाज 

Word Count
405
Author Type
Author