आपीएल के इस सीजन में महेंद्र सिंह धोनीं की चेन्नई सुपर किंग्स इन दिनों संघर्ष करती हुई नजर आ रही है. सीएसके की इस सीजन सुरुआत अच्छी नहीं रही है. टीम को शुरुआती तीन मैचों में से दो मैचों में हार मिली हैं. खिलाड़ियों को खराब प्रदर्शन फैंस के बीच लगातार चिंता का विषय बना हुआ हैं. एमएस धोनी के बल्लेबाजी क्रम को लेकर फैंस भड़के हुए है. लोग लगातार सोशल मीडिया पर सीएसके और धोनी को टैग करके सवाल पूछ रहे है. इसी बीच Ravindra Jadeja ने माही के साथ एक तस्वीर शेयर की है.
सर जडेजा से ऐसा क्या कर दिया पोस्ट
जडेजा की इस तस्वीर में सीएसके फैंस के लिए एक संदेश छुपा हुआ है. दरअसल CSK के ऑलराउंडर जडेजा ने सोशल मीडिया पर 3 शब्दों की एक पोस्ट शेयर की, जिसमें एमएस धोनी के साथ उनकी एक तस्वीर भी है. इस पोस्ट में लिखा है कि "चीजें बदलेगी." उनकी इस पोस्ट और संदेश ने सीएसके के फैंस को बड़ी दिलासा दी है. इस पोस्ट का मतलब है कि अब सीएसके अगले मैच में और भी अधिक तैयारी के साथ मैदान में उतरने वाली हैं.
3 में से 2 मैचों में मिली हार
दरअसल इस सीजन में सीएसके को मुंबई इंडियंस और फिर आरसीबी के सामने लगातार हार का सामना पड़ा. सीएसके का अगला मैच दिल्ली के साथ है. टीम इस मैच को जीतने का पूरा प्रयास करेगी. ये मैच 5 अप्रैल याना शनिवार को खेला जाएगा. महेंद्र सिंह धोनी को लेकर भी सीएसके के फैंस काफी नाराज नजर आ रहे हैं. अब तक खेले गए तीन मैचों में धोनी ने कुल 46 रन बनाए हैं, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 30 रन रहा है. आने वाले मैचों में, सीएसके को अपनी रणनीतियों पर फिर से विचार करना होगा और प्रमुख खिलाड़ियों के प्रदर्शन में सुधार करना होगा.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

MS Dhoni, Ravindra Jadeja
थिंग्ल विल चेंज... थाला के साथ तस्वीर शेयर कर सर जडेजा ने सीएसके फैंस को दिया संदेश