IPL 2025 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों की नीलामी हो चुकी है, नीलामी के बाद कुछ टीमों के सामने सबसे बड़ा चैलेंज कैप्टन बनाने को लेकर है. इन्हीं में से एक टीम है Delhi Capitals. दिल्ली की टीम के साथ-साथ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, कोलकाता नाइटराइडर्स, दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स, लखनऊ सुपर जायंट्स टीमें ऐसी हैं, जिनको कप्तान की तलाश है.
राहुल पर किए 14 करोड़ खर्च
दिल्ली कैपिटल्स ने 14 करोड़ रुपये खर्च करके केएल राहुल को अपने पाले में किया है. वहीं अक्षर पटेल (16.50 करोड़), कुलदीप यादव (13.25 करोड़), ट्रिस्टन स्टब्स (10 करोड़) और अभिषेक पोरेल (4 करोड़) को रिटेन किया है. अब टीम की कैप्टंसी की बता करे इसके लिए कई खिलाड़ी दावेदार है.
कप्तानी के रेस मे हैं ये खिलाड़ी
इसमें केएल राहुल, फाफ डु प्लेसिस का नाम तो आगे है ही वही अक्षर पटेल भी कप्तानी के दावेदार हैं. अब इसको लेकर टीम के मालिक पार्थ जिंदल का बयान सामने आया है. जिंदल ने कहा- कप्तानी के बारे में बात करना अभी थोड़ा जल्दबाजी होगी. अक्षर पटेल को लेकर उन्होंने कहा है कि वह बहुत लंबे समय से फ्रेंचाइजी का हिस्सा हैं.
अंतिम नर्णय के लिए है अभी समय
वो पिछली साइकिल में उप-कप्तान थे, इसलिए हमें अभी नहीं पता कि यह अक्षर होंगे कोई और... अभी बहुत कुछ होना बाकी है. मै केएल राहुल से भी मिला है मै उनसे इस विषय पर उनकी राय लूंगा. अंत में किरण (ग्रांधी, सह-मालिक) और मैं क्या करना चाहते हैं. इसके लिए अभी बहुत समय है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
IPL 2025: Delhi Capitals के मालिक पार्थ जिंदल का बड़ा ऐलान, अब KL राहुल नहीं तो कौन होगा दिल्ली का नया कप्तान?