IPL 2025: आईपीएल 2025 (IPL 2025) की मेगा नीलामी के बाद सभी आईपीएल टीमों ने अगले सत्र के लिए अपनी टीम बना ली है. इस मेगा नीलामी में भारत समेत विभिन्न देशों के कुल 577 खिलाड़ियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था. इस सूची में कई बांग्लादेशी क्रिकेटर्स (Bangladeshi Players) भी शामिल थे. जेद्दा में दो दिन तक चले इस नीलामी में एक भी बांग्लादेशी क्रिकेटर की बोली नहीं लग सकी. शाकिब अल हसन, मुस्तफिजुर रहमान, लिटन दास और मेहदी हसन मिराज जैसे प्रमुख खिलाड़ी भी नीलामी सूची का हिस्सा थे.हालंकी, उन्हें किसी भी टीम द्वारा नहीं खरीदा गया. नीलामी के दौरान किसी भी फ्रेंचाइजी ने इन खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल करने के लिए बोली नहीं लगाई, जिसके बाद सोशल मीडिया पर बांग्लादेशी क्रिकेट फैंस ने BCCI पर पक्षपाती रवैया अपनाने का आरोप लगाया.वहीं कुछ लोगों ने ये भी कह दिया कि बांग्लादेश (Bangladesh) में हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा के कारण ये हुआ है. आइए जानते हैं आखिर क्या कारण बनी जिसके कारण किसी भी बांग्लादेशी खिलाड़ी को आईपीएल ऑक्शन में नहीं खरीदा गया.
बांग्लादेशी फैंस का विरोध
जैसे ही नीलामी प्रक्रिया पूरी हुई बांग्लादेशी फैंस में निराशा और गुस्सा देखने को मिल रहा है. कई ने इसे भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) द्वारा बांग्लादेश के प्रति भेदभाव का परिणाम बताया. वहीं, बांग्लादेश में इन दिनों हिंदुओं पर हो रही हिंसा को लेकर भी कुछ यूजर्स का मानना है कि ये भी एक कारण हो सकता है, जिसकी वजह से बांग्लादेशी क्रिकेटर्स को नीलामी में कोई तवज्जो नहीं मिली.
🚨🏏 #IPL2025
— Sheikh Sports (@Sheikh_Sports) November 25, 2024
Shakib Al Hasan represented Bangladesh for the longest time on the IPL stage. He was not picked up in the auction.
👉Next was Mehdi Hasan Miraj. He also failed to generate interest from IPL teams.#ipl2025auction #IPLauctions2025 pic.twitter.com/DN06Hf1f7V
क्या बांग्लादेशी क्रिकेटर्स का खराब प्रदर्शन रहा कारण?
हालांकि, कुछ अन्य प्रशंसकों का कहना है कि बांग्लादेशी क्रिकेटर्स का नीलामी में न बिकने का मुख्य कारण उनका हालिया प्रदर्शन है. पिछले कुछ समय में बांग्लादेशी खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वो लय नहीं दिखाई, जिसकी उम्मीद आईपीएल फ्रेंचाइजी करती हैं.बताते चलें आईपीएल के लिए एक अच्छा प्रदर्शन और ताजगी की जरूरत होती है, जो हाल ही में इन खिलाड़ियों में देखने को नहीं मिली है.
🚨🏏 #IPLAuction
— Sheikh Sports (@Sheikh_Sports) November 25, 2024
The second day of the IPL auction was a disappointment for Bangladesh.
👉Mustafizur Rahman and Rishad Hossain's names came up in the auction, but neither team showed interest. After that Tawheed Hriday, Liton Das and Taskin Ahmed were not called in the… pic.twitter.com/alRUfK5IiV
यह भी पढ़ें: IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स से अलग होने के बाद भावुक हुए Rishabh Pant, लिखा लंबा-चौड़ा नोट
IPL में बांग्लादेशी क्रिकेटर्स का इतिहास
हालांकि, बीते कुछ सालों में बांग्लादेशी क्रिकेटर्स का IPL में अच्छा प्रदर्शन रहा है. शाकिब अल हसन और मुस्तफिजुर रहमान जैसे बड़े नाम IPL की फ्रेंचाइजियों का हिस्सा रहे हैं. मगर IPL 2025 के लिए ये बदलाव दर्शाता है कि नीलामी की प्रक्रिया खिलाड़ियों के प्रदर्शन और फ्रेंचाइजियों की रणनीतियों पर निर्भर करती है, न कि किसी राजनीतिक या सामाजिक स्थिति पर. बहरहाल, बांग्लादेश में चल रही हिंसा और नीलामी में बांग्लादेशी क्रिकेटरों के अनसोल्ड होने को जोड़कर देखना सिर्फ एक विचार है, लेकिन आईपीएल नीलामी का आधार खिलाड़ियों का प्रदर्शन और उनकी टीमों की जरूरतों पर ही निर्भर करता है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
IPL ऑक्शन में नहीं बिके एक भी बांग्लादेशी खिलाड़ी, क्या हिंदुओं पर हो रही हिंसा है बड़ी वजह?