IPL 2025 में एक से बढ़कर एक शानदा मुकाबलें देखने को मिल रहा हैं. इस दौरान दिल्ली कैपिटल्स (DC) की तरफ से एक्स पर कप्तान अक्षर पटेल का वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में कप्तान अक्षर पटेल महेंद्र सिंह धोनी के साथ अपने रिश्ते के बारे बात करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के माध्यम से अक्षर पटेल ने अपनी सफलता का श्रेय धोनी को दिया है. अक्षर ने यह भी बताया कि धोनी ने उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 और चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर मैसेज किया था.
माही भाई से क्लोज कनेक्शन
उन्होंने बताया कि महेंद्र सिंह धोनी ने एक बार उनसे कहा था कि उनके (अक्षर) ग्रह इधर-उधर चल रहे हैं. अक्षर पटेल कहते है कि "माही भाई से बहुत क्लोज कनेक्शन है. वो जब कैप्टन थे इंडिया टीम के तो मैं उनके साथ मैं शेयर करते रहता था अपने थॉट (विचार) और वो सब. लेकिन आपको पता है वर्ल्ड कप के बाद और चैंपियंस ट्रॉफी के बाद उनका मैसेज आया था. 2021 वर्ल्ड कप में वह मेंटर थे. तभी मैंने उनसे बात की थी कि यार माइंडसेट में ये सब हो रहा है. उसके बाद आप देख सकते हो जो भी आया है, जो भी चेंज हुआ है उनका थोड़ा क्रेडिट माही भाई को भी जाता है."
यह भी पढ़ें - Meerut Murder Case: साहिल ने बताया कैसे तैयार हुआ कत्ल का फुल प्रूफ प्लान, ड्रम में लाश पर पौधा लगाना चाहती थी मुस्कान
कुछ विधि-विधी करवा लें
इस वीडियो में चेन्नई सुपर किंग्स की जर्सी में महेंद्र सिंह धोनी को दिल्ली कैपिटल्स के प्रैक्टिस किट में अक्षर पटेल से बातचीत करते देखा जा सकता है. वीडियो में फोटो को लेकर अक्षर पटेल ने कहा "उधर भी यही बात हो रही थी. यार तेरे ग्रह थोड़े इधर-उधर चल रहे हैं. तुझे या तो अच्छा बॉल गिर जाता है या कुछ हो जाता है. तभी ये बोल रहे थे तू एक काम कर कुछ विधि-विधि करा ले." दरअसल चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स का इस सीजन के 17वें मुकाबलें में 5 अप्रैल को आमना सामना होने जा रहा हैं. ये मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होगा.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

IPL 2025
IPL 2025: MS Dhoni ने अक्षर पटेल को क्यों दी ग्रह ठीक कराने की सलाह, कहा-तू एक काम कर कुछ विधि-विधि करा ले