इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन यानी आईपीएल 2025 को लेकर जोरो-शोरो से तैयारियां हो रही है. आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन इसी महीने 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होगा. नीलामी से पहले सभी 10 टीमों ने अपने रिलीज-रिटेन प्लेयर्स की लिस्ट भी जारी कर दी है. ऐसे में पंजाब किंग्स ने सिर्फ 2 प्लेयर्स को रिटेन किया और बाकी अन्य प्लेयर्स को रिलीज कर दिया है, जो काफी हैरान करने वाला फैसला था. वहीं अब टीम को नए कप्तान की तलाश है. आइए जानते हैं कि टीम किसे अपना नया कप्तान बना सकती है.

सिर्फ दो प्लेयर्स को किया रिटेन

पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 के लिए सिर्फ दो प्लेयर्स को रिटेन किया है. इसमें खास बात ये है कि टीम ने दोनों ही प्लेयर्स अनकैप्ड चुने हैं. जी हां, पंजाब ने शशांक सिंह और प्रभसिमरन सिंह को रिटेन किया है. शंशाक को पंजाब ने 5.5 करोड़ में रिटेन किया, जबकि प्रभसिमरन को 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. पिछले सीजन शशांक ने काफी ताबड़तोड़ बैटिंग की थी और कई मौकों पर टीम को जीत दिलाई थी.   

ये खिलाड़ी बन सकता है टीम का नया कप्तान

एक मीडिया इंटरव्यू में शशांक सिंह से पूछा गया कि अगर पंजाब किंग्स आपको कप्तानी सौंपती है, तो क्या आप इसे कबूल करेंगे. शशांक ने कहा, "मैंने डीवाई पाटिल टी20 टूर्नामेंट में कप्तान कर चुकी है. मैं पिछले 5 साल से कप्तानी कर रहा हूं और इस जिम्मेदारी को अच्छी तरह से निभा रहा हूं. अगर पंजाब किंग्स मुझे कप्तान बनाती है, तो मैं दोनों हाथों से इस ऑफर को कबूल करूंगा."

गौरतलब है कि एक समय था जब शशांक को पंजाब किंग्स ने गलती से खरीदा था. लेकिन एक आज का वक्त है, जब उन्हें कप्तान बनाए जाने पर चर्चा होने लगी है. उन्होंने आगे कहा, "मेरे कंधों पर जिम्मेदारी बदली नहीं है. मैं पिछले साल अनकैप्ड प्लेयर के तौर पर खरीदा गया था और अब अनकैप्ड तौर पर रिटेन हुआ हूं. मेरा काम अब भी वही रहेगा. मैं अब भ अपना शत-प्रतिशत दूंगा."

यह भी पढ़ें- गौतम गंभीर के सपोर्ट में उतरा पूर्व BCCI अध्यक्ष, रिकी पोंटिंग को सुनाई खरी-खोटी

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
ipl 2025 auction Punjab kings new captain for next ipl season Shashank singh pbks know whole matter
Short Title
मेगा ऑक्शन से पहले पंजाब किंग्स का बड़ा फैसला, इस खिलाड़ी को बनाएगी नया कप्तान?
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
आईपीएल 2025 ऑक्शन, पंजाब किंग्स
Caption

आईपीएल 2025 ऑक्शन, पंजाब किंग्स

Date updated
Date published
Home Title

मेगा ऑक्शन से पहले पंजाब किंग्स का बड़ा फैसला, इस खिलाड़ी को बनाएगी नया कप्तान?

Word Count
385
Author Type
Author
SNIPS Summary
IPL 2025 Auction: पंजाब किंग्स ने आईपीएल नीलामी से पहले अपना नया कप्तान तय कर लिया है. आइए जानते हैं कि टीम किसे अपना कप्तान बना सकती है.