आईपीएल 2024 में बीती रात यानी 22 मई बुधवार को राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच एलिमिनेटर मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था. इस मैच में आरआर ने आरसीबी को 4 विकेट से करारी शिकस्त दी है और बेंगलुरु को आईपीएल 2024 से बाहर का रास्ता दिखाया है. लेकिन एलिमिनेटर मैच के बाद राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने एक बड़ा खुलासा किया है, जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे.
आरसीबी को एलिमिनेटर में हराने के बाद कप्तान संजू सैमसन ने कहा, "मैं 100 प्रतिशत फिट नहीं हूं. ड्रेसिंग रूप में काफी परेशानी चल रही है. खिलाड़ियों को खांसी है और कई लोग ऐसे भी हैं, जो अस्वस्थ हैं. हालांकि अब हमारे पास अगले मैच के लिए ट्रेवल और आराम करने के लिए एक दिन है और मैं क्वालीफायर के लिए काफी उत्साहित भी हूं."
आपको बता दें कि संजू सैमसन के अनुसार, एलिमिनेटर मैच में आरसीबी के खिलाफ टीम के कई खिलाड़ी बिमार थे और वो खुद भी पूरी तरह ठीक नहीं थे. लेकिन उसके बाद भी उन्होंने बिमार टीम के साथ आरसीबी को बाहर का रास्ता दिखाया है. इस खुलासे के बाद राजस्थान के फैंस उनकी प्रशंसा कर रहे हैं.
इस दिन खेलना है क्वालीफायर 2 और फाइनल
आरसीबी के खिलाफ एलिमिनेटर मैच में जीत के बाद राजस्थान रॉयल्स क्वालीफायर 2 में पहुंच गई है. आरआर को क्वालीफायर 2 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबला खेलना है. आरआर और एसआरएच के बीच क्वालीफायर 2 मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा. उसके बाद 26 मई रविवार को फाइनल मैच खेला जाना है. क्वालीफायर 2 की जीतने वाली टीम फाइनल में कोलकाता से चेन्नई में भिड़ेगी.
यह भी पढ़ें- 'सिर्फ CSK को हराकर ट्रॉफी नहीं...' RCB की हार के बाद चेन्नई के पूर्व खिलाड़ी का बड़ा बयान
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
RCB को हराने के बाद Sanju Samson का बड़ा खुलासा, जिसे जानकर आप रह जाएंगे हैरान