आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु और कोलाकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला खेला गया था. इस मैच को केकेआर ने 7 विकेट से जीत लिया है. आरसीबी ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 182 रन बनाए थे. इसके जवाब में केकेआर ने 19 गेंद रहते ही लक्ष्य को हासिल कर लिया. टीम के लिए सुनील नारायण ने ताबड़तोड़ पारी खेली. नारायण भले ही अपने अर्धशतक से चूक गए, लेकिन उन्होंने अपनी तूफानी पारी से विराट कोहली की दमदार पारी को फीका कर दिया. 


यह भी पढ़ें- RCB vs KKR Live: केकेआर ने दर्ज की लगातार दूसरी जीत, आरसीबी को 7 विकेट से हराया


केकेआर को मिला था 183 रनों का लक्ष्य

आरसीबी ने केकेआर को 183 रनों का लक्ष्य दिया था. केकेआर ने इस लक्ष्य को 16.5 ओवरों में पूरा कर लिया.  इसके जवाब में केकेआर ने काफी तूफानी शुरुआत की. टीम के लिए सुनील नारायण और फिल साल्ट ने मिलकर पावरप्ले में ही 85 रन जोड़ दिए थे. नारायण ने 22 गेंदों में 2 चौके और 5 छक्कों की मदद से 47 रन बनाए. भले ही वो अपने अर्धशतक से चूक गए, लेकिन उन्होंने केकेआर की जीत बेहद आसान कर दी. उसके बाद वेंकटेश अय्यर ने 30 गेंदों में 3 चौके और 4 छक्कों की मदद से 50 रन बनाए. 

वहीं कप्तान श्रेयस अय्यर ने काफी शानदार प्रदर्शन किया और मुकाबलों को छक्का लगाकर जिताया. टीम के लिए फिल साल्ट 30, सुनील नारायण 47, वेंकटेश अय्यर 50, श्रेयस अय्यर नाबाद 39 और रिंकू सिंह ने नाबाद 5 रन बनाए. टीम ने इस मैच को 19 गेंद रहते ही जीत लिया है. आईपीएल 2024 में केकेआर ने लगातार दूसरी जीत दर्ज कर ली है. 

इन गेंदबाजों ने लिए सबसे ज्यादा विकेट 

केकेआर की ओर से सबसे ज्यादा विकेट हर्षित राणा और आंद्रे रसेल ने लिया है. उन्होंने 2-2 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा सुनील नारायण ने 1 विकेट चटकाया. वहीं आरसीबी की ओर से यश दयाल, मयंक डागर और विजयकुमार वैशाख ने 1-1 विकेट चटकाया. 

ऐसी रही पहली पारी

आरसीबी ने पहले खेलते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 182 रन बनाए थे. टीम के लिए विराट कोहली ने 59 गेंदों में 4 चौके और इतने ही छक्कों की मदद से नाबाद 83 रन बनाए हैं. इसके अलावा फाफ डु प्लेसिस 8, कैमरून ग्रीन 33, ग्लेन मैक्सवेल 28, रजत पाटीदार 3, अनुज रावत 3 और दिनेश कार्तिक ने 8 गेंदों में नाबाद 20 रन बनाए. टीम को आईपीएल 2024 में दूसरी हार का सामना करना पड़ा है.

DNA हिंदी अब APP में आ चुका है.. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.idpl.dna&pcampaignid=web_share

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Url Title
ipl 2024 rcb vs kkr kolkata knight riders beat royal challengers bangalore by 7 wickets virat kohli narine
Short Title
सुनील नारायण ने फीका किया Virat Kohli की पारी का जश्न, केकेआर ने जीता मुकाबला
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
आईपीएल 2024, आरसीबी बनाम केकेआर
Caption

आईपीएल 2024, आरसीबी बनाम केकेआर

Date updated
Date published
Home Title

सुनील नारायण ने फीका किया Virat Kohli की पारी का जश्न, केकेआर ने जीता मुकाबला 

Word Count
462
Author Type
Author