डीएनए हिंदी: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन के लिए बीसीसीआई ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. इसके अलावा आईपीएल 2024 नीलामी को भी पूरा कर लिया हैं, जहां हमें आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी भी देखने को मिला है. आईपीएल 2024 ऑक्शन के बाद एक कार्यक्रम में विराट कोहली वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के डाई-हार्ड फैन ने चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी से आरसीबी को आईपीएल टाइटल जितवाने की मांग कर दी है, जिसके बाद सीएसके कप्तान ने काफी मजेदार जवाब दिया है. 

यह भी पढ़ें- अल्जारी जोसेफ पर बैंगलोर ने लगाया बड़ा दाव, कुल 6 प्लेयर्स टीम में किए शामिल, देखें कैसी है आरसीबी की टीम

किसी कार्यक्रम की एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है, जिसमें एक डाई-हार्ड आरसीबी फैन सीएसके कप्तान एमएस धोनी से बैंगलोर को आईपीएल खिताब जितवाने के लिए मदद मांग रहा है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि वो कहता है, "मैं आईपीएल के पिछले 16 सालों से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का डाई-हार्ड फैन हूं. आपने चेन्नई सुपर किंग्स को पांच आईपीएल खिताब जितवाए हैं. मैं चाहता हूं कि आप आएं, आरसीबी को सपोर्ट करें और टीम के लिए एक आईपीएल टाइटल जीतें." हालांकि फैन की इस तरह की मांग के बाद वहां मौजूद सभी लोग जोर-जोर से हंसने लगते हैं. 

वहीं आरसीबी फैन के सवाल का जवाब देते हुए सीएसके कप्तान एमएस धोनी कहते हैं, "आरसीबी एक बहुत अच्छी टीम हैं, लेकिन क्रिकेट में हर चीज प्लान के मुताबिक नहीं होती है. अगर सभी टीमों के पास पूरे खिलाड़ी है, तो वो काफी मजबूत हैं. हालांकि दिक्कत तब होती है, जब किसी टीम के खिलाड़ी चोटों की चलते मुकाबले मिस करते हैं." बता दें कि आरसीबी के इस डाई-हार्ड फैन की ये मांग सोशल मीडिया के चारों ओर फैली हुई है और खूब वायरल हो रही है.

उन्होंने आगे कहा, "रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर एक शानदार टीम है. आईपीएल में सभी टीमों के पास मौका होता है. हालांकि मेरी खुद की टीम को लेकर परेशानी वाली कई बातें हैं. लेकिन मैं आईपीएल 2024 के लिए हर टीम को ऑल द बेस्ट कहना चाहूंगा. इसके अलावा मैं ज्यादा कुछ नहीं कर सकता हूं. क्योंकि आप खुद सोचें, अगर मैं किसी और टीम के लिए मदद करने आता हूं, तो जो हमारे फैंस हैं, उन्हें कैसा फील होगा."

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
ipl 2024 rcb fan requested to ms dhoni win ipl title for royal challengers bangalore virat kohli watch video
Short Title
RCB फैन ने बैंगलोर को आईपीएल जिताने के लिए धोनी से मांगी मदद, मिला मजेदार जवाब
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ipl 2024 rcb fan requested to ms dhoni win ipl title for royal challengers bangalore virat kohli watch video
Caption

ipl 2024 rcb fan requested to ms dhoni win ipl title for royal challengers bangalore virat kohli watch video
 

Date updated
Date published
Home Title

RCB फैन ने बैंगलोर को आईपीएल जिताने के लिए धोनी से मांगी मदद, मिला मजेदार जवाब

Word Count
439