आईपीएल 2024 का 33वां मुकाबला पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच गुरुवार 18 अप्रैल को मुल्लांपुर के महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में शिखर धवन के खेलने पर संदेह बना हुआ है. क्योंकि इससे पहले भी धवन नहीं खेल सके थे और उनको लेकर कोई भी अपडेट नहीं आया है. उनकी जगह सैम करन टीम की कमान संभाल रहे थे. वहीं मुंबई इंडियंस अपना पिछला मुकाबला हारकर आ रही है, लेकिन स्टार बैटर रोहित शर्मा ने दमदार शतकीय पारी खेली थी. ऐसे में पंजाब और मुंबई के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. आइए जानते है कि मुल्लांपुर की पिच कैसी है और यहां गेंदबाज या बल्लेबाज किसे फायदा मिलता है. 


यह भी पढ़ें- KKR vs RR: सांस रोक देने वाले मुकाबले में राजस्थान की जीत, कोलकाता को 2 विकेट से दी मात


मुल्लांपुर की पिच रिपोर्ट

मुल्लांपुर के महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच बैटिंग के लिए अनुकूल मानी जा रही है. हालांकि यहां तेज गेंदबाजों को नई गेंद से मदद मिल सकती है. वहीं स्पिनर्स पुरानी गेंद से अपना दमखम दिखा सकते है. इश मैदान की आउटफील्ड भी काफी तेज और गेंद बल्ले पर भी सही से आती है. कप्तान यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना ज्यादा पसंद करेंगे. 

किस टीम का पलड़ा भारी

पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल में अभ तक कुल 31 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान 16 मैच मुंबई ने जीते है, जबकि पंजाब ने भी 15 मैच जीतकर बराबरी टक्कर दी है. हालांकि मुंबई इंडियंस ने एक मैच से बढ़त बनाई हुई है. ऐसे ये कहना मुनासिब नहीं होगा कि किसी टीम का पलड़ा भारी है. ऐसे में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलने वाली है. 

दोनों टीमों का फुल स्क्वाड

मुंबई- हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, एन. तिलक वर्मा, टिम डेविड, विष्णु विनोद, अर्जुन तेंदुलकर, शम्स मुलानी, नेहल वढेरा, जसप्रित बुमरा, कुमार कार्तिकेय, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, ल्यूक वुड, रोमारियो शेफर्ड, गेराल्ड कोएत्ज़ी, श्रेयस गोपाल, नुवान तुषारा, नमन धीर, अंशुल कंबोज, मोहम्मद नबी और शिवालिक शर्मा.

पंजाब- सैम करन, हर्षल पटेल, लियाम लिविंगस्टोन, कैगिसो रबाडा, शिखर धवन, रिले रोसौव, जॉनी बेयरस्टो, राहुल चाहर, क्रिस वोक्स, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बराड़, नाथन एलिस, प्रभसिमरन सिंह, ऋषि धवन, सिकंदर रजा, हरप्रीत सिंह, तनय त्यागराजन , अथर्व तायडे, आशुतोष शर्मा, विद्वथ कावेरप्पा, विश्वनाथ सिंह, शिवम सिंह, प्रिंस चौधरी, शशांक सिंह और जितेश शर्मा.

DNA हिंदी अब APP में आ चुका है.. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.idpl.dna&pcampaignid=web_share

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
ipl 2024 pbks vs mi pitch report aharaja Yadavindra Singh Stadium mullanpur pitch analysis rohit sharma
Short Title
PBKS vs MI: मुल्लांपुर में होगी पंजाब और मुंबई की भिड़ंत, जानें कैसी है पिच
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
आईपीएल 2024, पीबीकेएस बनाम एमआई पिच रिपोर्ट (PBKS cs MI Pitch Report)
Caption

आईपीएल 2024, पीबीकेएस बनाम एमआई पिच रिपोर्ट (PBKS cs MI Pitch Report)

Date updated
Date published
Home Title

PBKS vs MI: मुल्लांपुर में होगी पंजाब और मुंबई की भिड़ंत, जानें कैसी है पिच

Word Count
447
Author Type
Author