आईपीएल 2024 का 12वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच रविवार 31 मार्च को दोपहर 3.30 बजे से खेला जाएगा. इस मैच में शुभमन गिल के सामने पैट कमिंस की चुनौती होगी. हैदराबाद अपना पिछला मुकाबला मुंबई इंडियंस के खिलाफ जीतकर आ रही है. जबकि गुजरात को सीएसके के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में जीटी को जीत की तलाश है, लेकिन एसआरएच पिछले मैच में आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाकर आ रही है और उसे हराना इतना आसान नहीं होगा.
यह भी पढ़ें- भारत के अंडर-19 वर्ल्ड कप विजेता को USA ने दिखाया ठेंगा, बोर्ड पर भड़का क्रिकेटर
अहमदाबाद की पिच रिपोर्ट
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल है. ये मैच दोपहर में खेला जाएगा, जिसकी वजह से पिच सूखी होगी. ऐसे में स्पिनर्स को काफी मदद मिल सकती है. हालांकि शाम में इस मैदान पर तेज गेंदबाजों को फायदा मिलता है. फिर भी बल्लेबाजों को लिए ये पिच काफी अच्छी और ये मैच भी हाई-स्कोरिंग हो सकता है.
अहदाबाद के मौसम का हाल
जीटी बनाम एसआरएच मुकाबले में अहमदाबाद के मौसम की बात करें तो, रविवार को काफी तेज धूप रहने वाली है. ऐसे में बादल भी आसमान पर नहीं रहेंगे. हालांकि बारिश होने की भी कोई संभावना नहीं है. फैंस इस मैच का पूरा लुत्फ उठा सकते हैं. अहमदाबाद में मैच के दौरान तापमान 37 डिग्री तक रह सकता है.
किस टीम का पलड़ा भारी
गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल में अब तक कुल 3 बार भिड़ंत हो चुकी है. इस दौरान जीटी ने 2 बार जीत हासिल की है. जबकि एसआरएच ने सिर्फ 1 बार जीता है. इन आंकड़ों के देखने के बाद गुजरात का पलड़ा भारी दिख रहा है. लेकिन अब देखना ये है कि जीटी अपना दबदबा बनाए रखता है या हैदराबाद जीत के साथ वापसी करती है.
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है.. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.idpl.dna&pcampaignid=web_share
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
शुभमन गिल के सामने होगी पैट कमिंस की चुनौती, जानें किसको मिलेगा पिच का साथ