लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का आज ऐलान हो गया. इसे देखते हुए खबरें आ रही थीं इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 17वां सीजन पूरी तरह से भारत में नहीं होगा. अलग-अलग रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा था कि इस टूर्नामेंट का दूसरा लेग बाहर देश में आयोजित किया जा सकता है. अब इन अटकलों पर बीसीसीआई सचिव जय शाह ने विराम लगा दिया है. जय शाह ने साफ कर दिया है कि आईपीएल 2024 कहीं नहीं जाएगा.
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, जय शाह ने कन्फर्म किया है कि आईपीएल 2024 पूरी तरह से भारत में ही होगा. खबरें आ रही थीं कि बीसीसीआई आईपीएल 2024 का दूसरा लेग यूएई में करा सकती है. क्योंकि लोकसभा चुनाव और आईपीएल के डेट्स टकरा रहे थे. जय शाह ने इन तमाम अटकलों को खारिज करते हुए कहा, नहीं, "इसे विदेश में नहीं शिफ्ट किया जाएगा."
देश में चुनाव और आईपीएल एक साथ होंगे
उधर चुनाव आयोग ने आगामी लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया. देश में 7 चरणों में मदतान होंगे. वोटिंग 19 अप्रैल से शुरू होकर 1 जून तक चलेगी. वहीं आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च से होगी. बीसीसीआई ने पिछले महीने ही शेड्यूल जारी किया था. चुनाव की तारीख सामने नहीं आने पर पहले 21 मैचों का ही शेड्यूल जारी किया गया था. चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के बीच चेपॉक में उद्घाटन मुकाबला खेला जाएगा. आईपीएल 2024 के पहले फेज का आखिरी मुकाबला 7 अप्रैल को खेला जाना है.
लोकसभा चुनाव की तारीख सामने आने के बाद उम्मीद किया जा रहा है कि बीसीसीआई जल्द ही आईपीएल 2024 के बाकी बचे मैचों का शेड्यूल जारी करेगा. फाइनल मुकाबला 26 मई को खेले जाने की संभावना है. इसके एक हफ्ते बाद ही टी20 वर्ल्ड कप शुरू हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: Sarfaraz Khan और Dhruv Jurel ने 'बैजबॉल' पर खड़े किए सवाल, टेस्ट क्रिकेट को लेकर कही ये बात
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है.. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.idpl.dna&pcampaignid=web_share
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.
- Log in to post comments
लोकसभा चुनाव की वजह से दूसरे देश में होगा IPL 2024? जय शाह ने कर दिया सब कुछ साफ