आईपीएल 2024 में बीती रात यानी 18 मई शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मुकाबला खेला गया था. इस मैच में आरसीबी को क्वालीफाई करने के लिए 18 रनों से जीत चाहिए थी, लेकिन आरसीबी ने 27 रनों मुकाबला जीत लिया. वहीं इस जीत के बाद आरसीबी के विकेटकीपर बैटर दिनेश कार्तिक ने एमएस धोनी को लेकर एक बयान दिया है. 

आरसीबी स्टार दिनेश कार्तिक ने मुकाबला जीतने के बाद एमएस धोनी के बारे में बात करते हुए कहा, "आज एमएस धोनी ने एक छक्का मारा और गेंद स्टेडियम के बाहर चली गई. इससे हमे काफी फायदा हुआ. क्योंकि गेंद के बाहर जाने के बाद में नई गेंद मिली और फिर गेंदबाजी और बेहतर हो गई." बता दें कि मैच की शुरुआत में बारिश हुई थी, जिससे मैदान पर ओस और गेंद गेंदबाजों के हाथ से छूट रही थी. लेकिन धोनी ने स्टेडियम पार छक्का लगाया, जिससे आरसीबी को एक नई गेंद मिल गई. 

ऐसा रहा दिनेश कार्तिक का आईपीएल 2024

आईपीएल 2024 में दिनेश कार्तिक ने काफी ताबड़तोड़ बैटिंग की है. उन्होंने 14 मैचों में 39.38 की औसत से 315 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने दो अर्धशतक भी लगाए हैं और उनका स्ट्राइक-रेट 195.65 का रहा है. वहीं इस आईपीएल उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 83 रनों का रहा है. वहीं कार्तिक ने चेन्नई के खिलाफ आखिरी मैच में भी काफी अच्छी प्रदर्शन किया है.

ऐसा रहा आरसीबी बनाम सीएसके मुकाबला

आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 218 रन बनाए थे. टीम के लिए विराट कोहली ने 47 और फाफ डुप्लेसिस ने 54 रन बनाए थे. इसके जवाब में सीएसके की ओर से रचिन रवींद्र ने 61, रहाणे 33 और रवींद्र जडेजा ने नाबाद 42 रन बनाए. हालांकि सीएसको को 27 रनों से मुकाबला गंवाना पड़ा. जबकि सीएसके को क्वालीफाई करने के लिए 201 रन बनाने थे, लेकिन आरसीबी ने उन्हें 191 रनों पर ही रोक दिया. 


यह भी पढ़ें- आखिर कैसे बने BCCI सचिव? Jay Shah ने अपने सफर को लेकर किया खुलासा 


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
ipl 2024 dinesh Karthik claim royal challengers Bengaluru won because ms dhoni hits six rcb vs csk
Short Title
MS Dhoni के उस छक्के से प्लेऑफ में पहुंची आरसीबी, Dinesh Karthik का बड़ा दावा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
आरसीबी बनाम सीएसके, दिनेश कार्तिक-आईपीएल 2024
Caption

आरसीबी बनाम सीएसके, दिनेश कार्तिक-आईपीएल 2024

Date updated
Date published
Home Title

MS Dhoni के उस छक्के से प्लेऑफ में पहुंची आरसीबी, Dinesh Karthik का बड़ा दावा
 

Word Count
372
Author Type
Author