डीएनए हिंदी: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के लिए बीसीसीआई ने अगले महीने 19 दिसंबर को दुंबई में नीलामी की तारीख रखी है. जबकि बीसीसीआई ने सभी 12 टीमों को रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जमा करने के लिए आखिरी तारीख 26 नवंबर दी थी. सभी टीमों ने अपने रिलीज और रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. वहीं दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने अपने 11 खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है और पृथ्वी शॉ को फिर रिटेन कर लिया है. आइए देखते हैं कि टीम ने किन खिलाड़ियों को रिलीज और रिटेन किया है.
यह भी पढ़ें- धोनी खेलेंगे IPL 2024 और चेन्नई सुपर किंग्स की संभालेंगे कमान, खुद फ्रेंचाइजी ने लगाई मुहर
बीसीसीआई ने आईपीएल 2024 नीलामी से पहले टीमों से रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करने की आखिरी तारीख 26 नवंबर दी थी. हालांकि टीमों ने 26 नवंबर को ही अपने रिलीज और रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. इस बीच दिल्ली कैपिटल्स ने भी अपनी टीमें के कुल 11 खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया है, जबकि एक बार फिर पृथ्वी शॉ को रिटेन कर लिया है. शॉ पिछले साल यानी आईपीएल 2023 में बुरी तरह फ्लॉप रहे थे और ऐसा लगा रहा था कि टीम उन्हें रिलीज कर देगी.
टीम ने इन विदेशी खिलाड़ियों को किया रिलीज और रिटेन
दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2024 के लिए अपने चार विदेशी खिलाड़ियों को रिलीज किया है. इसमें रिली रोसो, रोवमेन पॉवेल, फिल सॉल्ट और मुस्ताफिजुर रहमान को रिली कर दिया है. जबकि चार विदेशी खिलाड़ियों को रिटेन भी किया है. इस लिस्ट में डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, लुंगी एनगिडी और एनरिक नॉर्खिया को रिटेन कर लिया है. टीम और कई विदेशी खिलाड़ियों को नीलामी में खरीद सकती है.
इन भारतीय खिलाड़ियों को किया रिलीज और रिटेन
दिल्ली कैपिटल्स ने चेतन सकारिया, मनीष पांडे, कमलेश नागरकोटी, रिपल पटेल, सरफाराज खान, अमन खान और प्रियम गर्ग को रिलीज कर दिया है. जबकि ऋषभ पंत, पृथ्वी शॉ, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, ललित यादव, यश ढुल, प्रवीन दूबे, विकी ओस्तवाल, कुलदीप यादव, खलील अहमद, इशांत शर्मा और मुकेश कुमार को रिटेन कर लिया है. वहीं टीम नीलामी में और कई भारतीय खिलाड़ियों को अपने खेमे में शामिल करने की कोशिश करने वाली है.
दिल्ली कैपिटल्स के रिटेन किए गए खिलाड़ी
ऋषभ पंत, डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, ललित यादव, मिचेल मार्श, यश ढुल, प्रवीन दूबे, विकी ओस्तवाल, एनरिक नॉर्खिया, कुलदीप यादव, लुंगी एनगिडी, खलील अहमद, इशांत शर्मा और मुकेश कुमार.
दिल्ली कैपिटल्स के रिलीज किए गए खिलाड़ी
रिली रोसो, चेतन सकारिया, रोवमेन पॉवेल, मनीष पांडे, फिल सॉल्ट, मुस्ताफिजुर रहमान, कमलेश नागरकोटी, रिपल पटेल, सरफाराज खान, अमन खान और प्रियम गर्ग.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

ipl 2024 delhi capitals retain and release players list before indian premier league auction prithvi shah
दिल्ली कैपिटल्स ने इन 11 खिलाड़ियों को कर दिया रिलीज, पृथ्वी शॉ को किया रिटेन