डीएनए हिंदी: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) की 19 दिसंबर को दुबई में होने वाली नीलामी (IPL Auction) में 77 स्थान के लिए कुल 333 खिलाड़ी शामिल होंगे जिनमें भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav), हर्षल पटेल (Harshal Patel) और शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) भी शामिल हैं जिन्हें दो करोड रुपए के सर्वाधिक बेस प्राइज कटेगरी में रखा गया है. हर्षल को दो साल पहले आईपीएल नीलामी में 10.75 करोड रुपए की मोटी धनराशि में खरीदा गया था. आईपीएल संचालन परिषद ने फ्रेंचाइजी को 1166 खिलाड़ियों की सूची सौंपी थी. फ्रेंचाइजी की सलाह के बाद इन खिलाड़ियों की संख्या 333 कर दी गई. इनमें 214 भारतीय और 119 विदेशी खिलाड़ी हैं. दो खिलाड़ी एसोसिएट देशों के भी हैं.
ये भी पढ़ें: 19 जनवरी से शुरू होगा ICC U19 वर्ल्ड कप, जानें भारतीय टीम कब खेलेगी अपना पहला मुकाबला
इस नीलामी में सभी 10 फ्रेंचाइजी कुल 262.95 करोड़ रुपए खर्च कर सकती हैं. हालांकि इस दौरान ज्यादा से ज्यादा 77 स्थान उपलब्ध है उनमें से 30 स्थान विदेशी खिलाड़ियों के लिए हैं. इनमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों की फिर से अधिक मांग होगी क्योंकि विश्व कप विजेता कप्तान पैट कमिंस, विश्व कप फाइनल के हीरो रहे ट्रेविस हेड, विकेटकीपर जोस इंग्लिश और स्टार तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क दो करोड रुपए के बेस प्राइज वर्ग में शामिल हैं. जिन खिलाड़ियों पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी उनमें न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र भी शामिल हैं जिनका बेस प्राइज 50 लाख रुपए है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों में तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जी और बल्लेबाज रासी वान डेर डुसेन फ्रेंचाइजी का ध्यान खींच सकते हैं.
वानिंदु हसरंगा पर हो सकती है पैसों की बारिश
कुछ अनजान खिलाड़ी भी फ्रेंचाइजी का ध्यान खींचने में सफल हो सकते हैं. इनमें इंग्लैंड के टॉम कोहलर कैडमोर भी शामिल हैं जिनका बेस प्राइज 40 लाख रुपए है. इस विकेटकीपर बल्लेबाज को अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है. श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा का बेस प्राइज 1.5 करोड़ रुपए है. उनके अलावा श्रीलंका के तेज गेंदबाज दिलशान मदुशंका भी अच्छी कीमत हासिल कर सकते हैं. अधिकतर आईपीएल में ही खेलने वाले भारतीय तेज गेंदबाजों शिवम मावी, कार्तिक त्यागी और कमलेश नागरकोटी को 20 से 30 लाख रुपए बेस प्राइज के वर्ग में रखा गया है.
RCB को अच्छे गेंदबाज की तलाश
इस ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स एक अच्छे गेंदबाज को खरीदना चाहेगी तो कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग की टीमें बल्लेबाजों पर फोकस रहेंगी. आईपीएल की दो सबसे सफल टीमें चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस बैलेंस लग रही हैं लेकिन दोनों टीमों को अनुभवी खिलाड़ियों की जरूरत है. कोलकाता नाइट राइडर्स अच्छे ऑलराउंडर्स की तलाश में होगी. हालांकि ये 19 दिसंबर को ही पता चलेगा कि किस टीम में कौन सा खिलाड़ी जाता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
77 खिलाड़ियों पर बरस सकते हैं 263 करोड़, इन धुरंधरों पर लग सकती है रिकॉर्ड बोली