इंडियन प्रीमियर लीग का 17वां सीजन यानी आईपीएल 2024 की शुरुआती 22 मार्च से होने जा रही है. इस बीच पूर्व सीएसके और एमआई के पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायडू ने रोहित शर्मा को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. रोहित के साथ-साथ उन्होंने हार्दिक पांड्या को लेकर भी कई बातें कहीं हैं. दरअसल, मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस से हार्दिक को ट्रेड किया है और उन्हें अपना कप्तान बना दिया है. ऐसे में आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस की कमान रोहित की जगह हार्दिक संभालने वाले हैं.
यह भी पढ़ें- भारत के खिलाफ हार के बाद पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने इंग्लैंड पर कसा तंज
न्यूज 24 स्पोर्ट्स को दिए एक इंटरव्यू में पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायडू ने मुंबई के फैसले का खंडन किया है. इसके अलावा उन्होंने कहा है कि मुंबई इंडियंस ने ये फैसला जल्दबाजी में लिया है और इससे रोहित को उन्होंने अपमान भी किया है. अंबाती ने आगे ये भी कहा कि रोहित शर्मा को अगले साल वो सीएसके लिए खेलते हुए देखना चाहते हैं. एमएस धोनी जब संन्यास लेंगे, तो वो सीएसके के अगले कप्तान भी बन सकते हैं.
अंबाती रायडू ने कही ये बात
न्यूज 24 स्पोर्ट्स को दिए एक इंटरव्यू अंबाती रायडू ने कहा, "मुझे लगता है कि मुंबई इंडियंस ने रोहित की जगह हार्दिक को कप्तानी देने का फैसला जल्दबाजी में लिया है. इस साल भी रोहित को ही कप्तानी करनी चाहिए थी. अगर हार्दिक इस साल मुंबई के लिए खेलते और अगले साल कप्तानी लेते, तो ये बहुत अच्छा होता. क्योंकि रोहित शर्मा अभी भी टीम इंडिया की कप्तानी कर रहे हैं. मेरा मानना है कि वो थोड़ा जल्दी कर दी है. मगर उन्हें और उनके सेटअप को पता है कि क्या करना है."
उन्होंने आगे कहा, "मैं चाहता हूं कि रोहित शर्मा अगले सीजन में सीएसके के लिए खेलें, अगर धोनी संन्यास लेते हैं तो रोहित भी टीम की कप्तानी कर सकते हैं. रोहित शर्मा अगले 5-6 साल तक आईपीएल खेल सकते हैं और अगर रोहित कप्तानी करना चाहें तो उनके लिए पूरी दुनिया खुली है, वह जहां चाहें आसानी से कप्तानी कर सकते हैं. मैं चाहता हूं कि रोहित शर्मा 2025 में सीएसके के लिए खेलें, अगर एमएस रिटायर होते हैं तो रोहित भी कप्तानी कर सकते हैं. रोहित शर्मा भारतीय कप्तान हैं, उन्हें कम से कम इस सीज़न में मुंबई इंडियंस की कप्तानी जारी रखनी चाहिए थी."
हार्दिक पांड्या को लेकर कही ये बात
अंबाती रायडू ने हार्दिक पंड्या को लेकर कहा, "हार्दिक के लिए थोड़ा मुश्किल तो रहेगा ही. गुजरात टाइटंस का सेटअप अलग है और मुंबई इंडियंस का अलग है. भले ही वो एमआई के लिए पहले खेल चुके हैं. लेकिन उन्होंने कप्तानी नहीं की है. मुंबई के लिए कप्तानी करना बिल्कुल भी आसान नहीं है. टीम में कई स्टार्स खिलाड़ी शामिल है, जिसकी वजह से टीम ज्यादा प्रेशर में रहती है और टीम ने इतने टाइटल भी अपने नाम किए हैं. इन सब चीजों की संभालना आसान नहीं होगा. अलग तरह से देखा जाए, तो हार्दिक के लिए ये अच्छा मौका भी है.
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है.. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.idpl.dna&pcampaignid=web_share
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
CSK के अगले कप्तान होंगे Rohit Sharma? पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने दिया बड़ा बयान