डीएनए हिंदी: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2023 के 56वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच मुकाबला खेला गया. इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaisawal) ने आईपीएल के इतिहास की सबसे तेज फिफ्टी (Fatest IPL Fifty) जड़ दी. गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मुकाबले में जायसवाल ने सिर्फ 13 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया. इस पारी के बाद क्रिकेट जगत में जायसवाल की खूब वाहवाही हो रही है. मैच के बाद युजवेंद्र चहल ने जायसवाल से ऐसा सवाल पूछा, जिसे सुनकर वह शर्मा गए.
ये भी पढ़ें: नहीं लगती यशस्वी से सबसे तेज फिफ्टी, अगर दूसरे ओवर में बटलर नहीं करते ये काम
कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाजों को अपनी फिरकी की जाल में फंसाने वाले चहल ने शानदार गेंदबाजी की और आईपीएल के नंबर वन गेंदबाज बन गए. उन्होंने कप्तान नीतीश राणा को आउट करते ही आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज बन गए. मैच के बाद चहन ने जायसवाल से पूछा कि क्या उन्हें रात में कोलकाता में किसी के साथ डेट पर जाना था, जो इतनी तेजी से रन बना रहे थे और जल्दी मैच खत्म करना चाहते थे? जायसवाल इस सवाल को सुनने के बाद मुस्कुराने लगे. उन्होंने कहा कि उन्हें बल्लेबाजी में काफी मजा आ रहा था. आखिर क्यों 2 घंटे तक क्रीज पर टिके रहते हैं?
Social media went berserk after young @ybj_19's batting brilliance 🤯
— IndianPremierLeague (@IPL) May 12, 2023
Who better than the current purple cap holder, @yuzi_chahal to chat up with the young sensation 😄
Lovely chat this between the duo 🤝 - By @28anand #TATAIPL | #KKRvRR | @rajasthanroyals
Full Interview… pic.twitter.com/sbk31k3sig
आपको बता दें कि इडेन गार्डेंस में खेले गए इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत खराब रही और 20 ओवर में वह सिर्फ 149 रन बना सकी. चहल ने 25 रन देकर 4 विकेट हासिल किए. 150 रन के लक्ष्य को राजस्थान रॉयल्स ने सिर्फ 1 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया. जायसवाल 98 और संजू सैमसन 48 रन बनाकर नाबाद रहे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
डेट पर जाने के लिए जायसवाल ने ठोक दी आईपीएल की सबसे तेज फिफ्टी?