डीएनए हिंदी: बुधवार को आईपीएल 2023 के एलिमिनेटर मुकाबले में कई स्टार खिलाड़ी खेल रहे थे. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav), रोहित शर्मा (Rohit Sharma), क्रुणाल पंड्या (Krunal Pandya) और कैमरुन ग्रीन (Cameron Green), वो नाम थे, जिनपर फैंस की निगाहें थीं. हालांकि मैच खत्म हुआ तो इन सब से ज्यादा नाम कमाया आकाश मधवाल (Akash Madhwal) ने. इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 182 रन बनाए. 183 रन के जवाब में लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम 101 रन पर ढेर हो गई. मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज आकाश मधवाल ने 3.3 ओवर में 5 रन देकर 5 विकेट हासिल किए. वह आईपीएल प्लेऑफ्स (IPL Playoffs) के इतिहास में सबसे बेहतरीन गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ी भी बन गए. 

ये भी पढ़ें: एक गलत शॉट ने बदल दी मैच की कहानी, क्रुणाल पंड्या ने इन खिलाड़ियों पर फोड़ा हार का ठीकरा

आकाश ने अनील कुंबले की भी बराबरी की और आईपीएल इतिहास की सबसे बेस्ट बॉलिंग का रिकॉर्ड संयुक्त रूप से अपने नाम किया. आप सबको जानकर हैरानी होगी कि जिस गेंदबाज ने अपनी रफ्तार से बल्लेबाजों को नचाया, उसने 24 साल की उम्र तक कभी लेदर गेंद पकड़ी भी नहीं थी. आकाश के पिता इंडियन आर्मी में थे. आकाश ने इंजीनियरिंग की लेकिन उनके मन में क्रिकेटर न बनने का मलाल हमेशा रहता था. आकाश एक दिन उत्तराखंड टीम के ट्रायल्स में पहुंच गए. उन्होंने अपनी गेंदबाजी से टीम के कोच को प्रभावित किया. मोहम्मद सिराज की तरह टेनिस बॉल क्रिकेट खेलने से आकाश को फायदा हुआ और उन्हें तेज गेंद डालने में मदद मिली. बस यहीं से एक सॉफ्टवेयर इंजियर के क्रिकेट करियर की शुरुआत हुई. 

पिछले साल ही आकाश को मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम में शामिल कर लिया था लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. इस साल के लिए हुए आईपीएल मिनी ऑक्शन में आकाश को बेस प्राइज पर मुंबई ने अपनी टीम में शामिल किया. आईपीएल 2023 के सीजन की शुरुआत में जोफ्रा आर्चर का चोट से जूझना और जसप्रीत बुमराह का सीजन से ही बाहर होना मुंबई की चिंता बढ़ा रहा था लेकिन इस गेंदबाज ने अपनी टीम की गेंदबाजी की बागडोर संभाली और अब टीम खिताब से सिर्फ 2 कदम दूर पहुंच गई है. इस सीजन सिर्फ 7 मैच खेलने वाले आकाश ने 13 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 7.76 का रहा है. 

यह भी पढ़ें: लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच घमासान में बने ये रिकॉर्ड, देखकर रह जाएंगे हैरान   

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
ipl 2023 who is akash madhwal know his success story from software engineer to cricket player
Short Title
कौन है Akash Madhwal, जिसने अकेले ही Lucknow Supergiants को कर दिया प्लेऑफ्स से
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ipl 2023 who is akash madhwal know his success story from software engineer to cricket player
Caption

ipl 2023 who is akash madhwal know his success story from software engineer to cricket player

Date updated
Date published
Home Title

कौन है आकाश मधवाल, जिसने अकेले ही लखनऊ सुपरजाइंट्स को कर दिया प्लेऑफ्स से बाहर