डीएनए हिंदी: विराट कोहली उन क्रिकेटर्स में हैं जो सोशल मीडिया हो या मैदान हमेशा खुलकर अपनी भावनाएं जाहिर करते हैं. दिल्ली के खिलाफ अर्धशतक लगाने के बाद कहा जा रहा है कि कोहली ने सौरव गांगुली को देखकर आक्रामक रिएक्शन दिया था. दोनों दिग्गजों के बीच कप्तानी को लेकर विवाद के बाद से दूरी (Virat Kohli Sourav Ganguly Rift) की बात कही जाती है. हालांकि अब दोनों के बीच में दूरियां और बढ़ गई हैं क्योंकि दावा किया जा रहा है कि रन मशीन ने बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है.
अनिल कुंबले को भी अनफॉलो कर चुके हैं कोहली
ऐसा पहली बार नहीं है जब विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जाहिर की हो. कोहली से विवाद के बाद अनिल कुंबले ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. उस वक्त भी कोहली ने उन्हें सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया था और उनके कोच बनने पर स्वागत में किए ट्वीट को भी डिलीट कर दिया था. अब एक बार फिर कोहली ने खुलकर शायद अपनी नाराजगी दिखाई है और गांगुली को अनफॉलो कर दिया था. बता दें कि कप्तानी छोड़ने के बाद विराट ने कहा था कि उन्हें चयनकर्ताओं ने कप्तानी से हटाने से पहले कोई चर्चा नहीं की थी.
यह भी पढ़ें: CSK पकड़ेगी जीत की लय या RCB का होमग्राउंड पर रहेगा दबदबा, घर बैठे फ्री में यहां देखें लाइव घमासान
RCB Vs Delhi Capitals मैच के बाद शुरू हुआ था बवाल
विराट कोहली और सौरव गांगुली के बीच कप्तानी विवाद को अब काफी वक्त हो चुका है लेकिन आरसीबी और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुए मुकाबले के बाद एक बार फिर दरार सामने आ गई थी. विराट ने अर्धशतक लगाने के बाद आक्रामक अंदाज में सेलिब्रेट किया था और यहां तक कहा जा रहा है कि उन्होंने गांगुली की ओर इशारा करके कुछ अपशब्द कहे थे. इसके बाद एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें कोहली ने मैच के बाद गांगुली से हाथ नहीं मिलाया था. इसके बाद से सोशल मीडिया पर दोनों के फैंस के बीच भी जमकर तकरार शुरू हो गई थी.
यह भी पढे़ं: RCB Vs CSK: चिन्नास्वामी में होगी विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी की जंग, पिच पर लगेगा रनों का अंबार?
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Virat Kohli और सौरव गांगुली के बीच खत्म नहीं हो रही है तकरार, सोशल मीडिया पर भी दोनों के बीच दिखी दरार