डीएनए हिंदी: पिछले 2-3 दिनों से बिहार के बच्चे अपने 10वीं (Bihar Board 10th Result) के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं. अभी तक उनका इंतजार जारी है लेकिन विराट कोहल (Virat Kohli) ने अपने 10वीं क्लास की परीक्षा का रिजल्ट शेयर कर सबको हैरान कर दिया है. क्रिकेट में कई रिकॉर्ड तोड़ने वाले विराट कोहली के मार्कशीट को देख आप हैरान रह जाएंगे. भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार खिलाड़ी ने साल 2004 में 10वीं की परीक्षा दी थी. उन्होंने उसके रिजल्ट को आईपीएल 2023 के शुरू होने के एक दिन पहले सोशल मीडिया पर शेयर किया. आरसीबी के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली आईपीएल की तैयारियों में जुटे हैं. वह 2 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ इस सीजन का पहला मैच खेलेंगे.
ये भी पढ़ें: खिलाड़ियों की रग रग पर BCCI की नजर, जानें आईपीएल में क्या करने वाला है क्रिकेट बोर्ड
बता दें कि कोहली ने हाल ही में एक पोडकास्ट में अपने पुराने दिनों को याद दिया और कई सारी बातें बताईं. अब उन्होंने अपने फैंस के साथ हाईस्कूल की मार्कशीट शेयर की है. कोहली के 10वीं क्लास में 6 विषय हैं. उन्होंने अंग्रेजी में 83, हिंदी में 75, गणित में 51, साइंस में 55, सोशल साइंस में 81 और इंट्रोडक्टरी साइंस में 58 अंक हासिल किए हैं. कुल मिलकार कोहली 69 प्रतिशत अंक के साथ पास हुए थे. उन्होंने इस मार्कशीट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "यह कितना अजीब है कि चीजें जो आपकी मार्कशीट में सबसे कम दिखाई देती हैं, वो आपके चरित्र में सबसे अधिक होती हैं."
कोहली ने इस कैप्शन के जरिए अपने मैच के अंक की ओर इशारा किया है. उन्होंने गणित में कुल 51 अंक हासिल किए हैं, जो सभी विषयों की तुलना में सबसे कम हैं. आज विराट कोहली एक्टिव खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा रन और शतक जड़ने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं. यही नहीं उन्होंने कई रिकॉर्ड्स तोड़े हैं और कितने ही रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब हैं. एक इंटरव्यू के दौरान कोहली ने बताया था कि उन्हेंन गणित बिल्कुल पसंद नहीं था और 10वीं के बाद वह छोड़ने वाले थे. वह सोचते थे कि आखिरी घणित से किसी को क्या ही मिलता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
विराट कोहली को कहां से याद आई अचानक 10वीं की मार्कशीट, नंबर्स देख आप भी हो जाएंगे हैरान