डीएनए हिंदी: सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2023 के 43वें मुकाबले में भले ही बड़े स्कोर न बने हो लेकिन अब तक विवाद काफी बड़ा हो चुका है. इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जाइंट्स (Lucknow Super Giants) के मेंटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) आपस में भिड़ गए. विराट कोहली जब फील्डिंग कर रहे थे तो वह शुरू से ही काफी जोश में नजर आए. काइल मेयर्स, अमित मिश्रा और नवीन उल हक (Naveen Ul Haq) से भिड़ने के बाद कोहली का सामना दो बार के आईपीएल चैंपियन कप्तान गौतम गंभीर से हुआ. दोनों के बीच मैदान पर काफी बहस हुई. जिसपर BCCI ने कड़ा एक्शन लिया है.
ये भी पढ़ें: गौतम गंभीर से बीच मैदान पर भिड़े विराट कोहली, दोनों के बीच जमकर हुई बहस, यहां देखें पूरा वीडियो
लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटर गौतम गंभीर पर इकाना क्रिकेट स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच के दौरान आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 100 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. गंभीर ने अपनी गलती मानी है. उन्होंने आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.21 के तहत स्तर 2 का अपराध किया था. यही नहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाज विराट कोहली पर भी आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए मैच फीस का 100 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. कोहली ने भी अपनी गलती मान ली है.
Gautam gambhir is at fault here. First he shakes hand with RCB players in a very unprofessional manner then how he just snatched mayers away from kohli who was just having a normal conversation pic.twitter.com/nsuJq9FdVk
— Rakesh (@_Melbourne_82) May 1, 2023
लखनऊ सुपर जाइंट्स के गेंदबाज नवीन-उल-हक पर भी आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. नवीन-उल-हक ने आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.21 के तहत स्तर 1 के अपराध को स्वीकार किया है. आपको बता दें कि इस मुकाबले में बैंगलोर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 126 रन बनाए. 127 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम 108 रन पर ढेर हो गई.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

ipl 2023 Virat Kohli gautam gambhir fined 100 percent of his match fee for breaching the IPL Code of Conduct
कोहली और गंभीर के खिलाफ BCCI ने लिया कड़ा एक्शन, जानें दोनों पर लगा कितना जुर्माना