डीएनए हिंदी: विराट कोहली ने कई बार सार्वजनिक तौर पर कहा है कि वह महेंद्र सिंह धोनी के काफी क्लोज हैं और उन्हें अपना बड़ा भाई मानते हैं. हालांकि आरसीबी के प्लेऑफ में नहीं होने की स्थिति में वह मुंबई इंडियंस को सपोर्ट कर रहे हैं. सीएसके फैंस (CSK) को यह देखकर झटका लग सकता है. दरअसल यह एक पुराना वीडियो है जिसे मुंबई इंडियंस के फैन पेज से शेयर किया गया है. इसमें यह नहीं पता चल सका है कि यह कब का वीडियो है और कोहली ने आखिर ऐसा क्यों कहा.
मुंबई इंडियंस की तारीफ करते दिखे विराट कोहली
दरअसल वीडियो में विराट कोहली और फाफ डु प्लेसिस दिख रहे हैं और चीकू कहते हैं कि आज यहां दो और समर्थक भी हैं. इसके बाद फाफ मुंबई...मुंबई... चीयर करते दिखते हैं. अब यह नहीं पता चल सका है कि दोनों खिलाड़ियों ने ऐसा कब और किस मैच के बाद कहा था.
यह भी पढ़ें: धोनी के धुरंधर ने प्लेऑफ में किया था यह कारनामा, जानें CSK फैंस को किस करिश्मे की फिर कर रहे उम्मीद
हालांकि इंस्टाग्राम पर फैंस काफी कमेंट्स कर रहे हैं और कुछ फैंस का कहना है कि शायद ये दोनों दिग्गज मुंबई इंडियंस की ओर से चलाई जाने वाली किसी जनकल्याणकारी मिशन के समर्थन में ऐसा कहा हो.
यह भी पढ़ें: चेपॉक की 5 नंबर पिच पर ही क्यों खेला जा रहा क्वालिफायर, धोनी फैंस के लिए अनलकी है यह जगह
विराट और धोनी का रिश्ता है बेहद मजबूत
विराट कोहली और धोनी के आपसी रिश्ते की बात की जाए तो यह काफी मजबूत है. कहा जाता है कि धोनी ने विराट की प्रतिभा को देखते हुए उन्हें खुद मेंटॉर किया था और भविष्य के कप्तान के तौर पर उन्हें तैयार किया था. हालांकि बतौर कप्तान कोहली धोनी जैसी उपलब्धियां नहीं छू सके. विराट कोहली ने कप्तानी छोड़ने के बाद भी कहा था कि उस दौरान मैं काफी निराश था लेकिन मुझे माही भाई के अलावा किसी ने भी फोन नहीं किया.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments

Virat Kohli Supports Mumbai Indians
बड़े भाई धोनी को छोड़ रोहित शर्मा को सपोर्ट कर रहे विराट कोहली, वीडियो में देखें खुद बताई है वजह