डीएनए हिंदी: आईपीएल 2023 (IPL 2023) के मैच देखने के लिए दर्शकों में भारी उत्साह है. हालांकि इस बीच दर्शकों को निर्देश दिया गया है कि किसी भी तरह के राजनीतिक पोस्टर लेकर मैदान के अंदर न पहुंचे. इस साल 'पेटीएम इनसाइडर' चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात टाइटन्स, लखनऊ सुपर जायंट्स, सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स और पंजाब किंग्स फ्रेंचाइची का टिकट पार्टनर है. टिकट के साथ दर्शकों को विवादित पोस्टर नहीं लाने के लिए वॉर्निंग भी जारी की गई है.
CAA-NRC विरोधी पोस्टर लेकर आने की मनाही
पेटीएम इनसाइडर की ओर से बताया गया है कि दर्शकों को नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) और राष्ट्रीय नागरिकता पंजीकरण (NRC) का विरोध करने वाले पोस्टर, बैनर होर्डिंग वगैरह लेकर आईपीएल 2023 के मैच देखने के लिए आने की मनाही है. यह निर्देश दिल्ली, मोहाली, हैदराबाद और अहमदाबाद जैसे चार शहरों में होने वाले मैचों के लिए जारी किया गया है. इसके बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि यह निर्देश बीसीसीआई की ओर से दिया गया है. हालांकि बीसीसीआई ने इसे लेकर कोई बयान जारी नहीं किया है. माना जा रहा है कि टिकट बिक्री पार्टनर कंपनी ने फ्रेंचाइजी और बोर्ड के साथ चर्चा के बाद ही लिया होगा.
यह भी पढ़ें: रिटायरमेंट के बाद भी MS Dhoni कर रहे धुआंधार कमाई, जितना टैक्स चुकाया उतने में बन जाएगी बॉलीवुड फिल्म
बीसीसीआई की सलाह से लिया गया फैसला
पीटीआई की खबर में दावा किया गया है कि यह फैसला बीसीसीआई के परामर्श के बाद ही लिया गया है. बीसीसीआई अमूमन किसी भी तरह के राजनीतिक और विवादित मुद्दों के प्रचार की अनुमति नहीं देता है. पीटीआई रिपोर्ट में कहा गया है कि फ्रेंचाइजी की ओर से निर्देश टिकट विक्रेता कंपनी को दिया गया होगा लेकिन यह बीसीसीआई की सलाह के बाद ही हुआ होगा.
यह भी पढ़ें: निकोलस पूरन की हिंदी सुन नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी, देखिए क्या बोल गए कैरेबियन बल्लेबाज
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
IPL 2023 के मैच में स्टेडियम में गलती से भी लेकर न जाएं ये पोस्टर, हो सकता है बड़ा एक्शन