डीएनए हिंदी: आईपीएल 2023 का चौथा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच (SRH Vs RR Live) हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया लेकिन यह उनके पक्ष में नहीं गया. जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल की अर्धशतकीय पारियों के बाद कप्तान संजू सैमसन ने भी 55 रनों की पारी खेलकर 203 रन स्कोरबोर्ड पर टांग दिए. जवाब में हैदराबाद की पूरी टीम सिर्फ 131 रन ही बना सकी.
72 रनों से राजस्थान ने जीता मैच
राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी और फिर गेंदबाजी से शानदार प्रदर्शन के दम पर 72 रनों से मैच जीत लिया है.
उमरान मलिक ने आखिरी में दिखाया दम
उमरान मलिक ने 8 गेंदों में 19 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम के हार के अंतर को कम करने में अच्छा योगदान दिया.
6 गेंदों में 10 रन बनाकर भुवनेश्वर कुमार हुए आउट
भुवनेश्वर कुमार से आखिरी गेंद तक खेलने की उम्मीद पूरी नहीं हो सकी और 6 गेंदों में 10 न बनाकर पवेलियन लौट गए हैं. 18 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 8 विकेट के नुकसान पर 95 तक पहुंचा.
यह भी पढें: SRH Vs RR: ट्रेंट बोल्ट का घातक ओवर, 0 रन 2 विकेट और हैदराबाद की सारी उम्मीदें भी चकनाचूर
52 रन के स्कोर पर आधी टीम पवेलियन लौटी
सनराइजर्स हैदराबाद का 52 रन के स्कोर पर 6वां विकेट गिर गया है. युजवेंद्र चहल ने मंयक अग्रवाल को जोस बटलर के हाथों कैच कराया. अग्रवाल ने 23 गेंद में 27 रन बनाकर पवेलिय लौट गए.
39 रन पर गिर चुके हैं 4 विकेट
हैदराबाद की सबसे बड़ी उम्मीद हैरी ब्रुक को युजवेंद्र चहल ने 13 के स्कोर पर चलता किया और वॉशिंगटन सुंदर के रूप में चौथा झटका 39 के स्कोर पर लगा.
1 ओवर में ट्रेंट बोल्ट ने लिए 2 विकेट
ट्रेंट बोल्ट ने पहले ही ओवर में कमाल की गेंदबाजी की और राहुल शर्मा और अभिषेक त्रिपाठी को पवेलियन भेज दिया.
An emoji to describe this double-wicket maiden? 😍 pic.twitter.com/9ixvVgms4C
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 2, 2023
राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 3 खिलाड़ियों की तूफानी पारी के दम पर जीत के लिए 204 रनों का लक्ष्य दिया है.
170 के स्कोर पर राजस्थान को चौथा झटका
फजलहक फारुकी ने इस मैच में अपना दूसरा विकेट रियान पराग के रूप में लिया है. 170 के स्कोर पर राजस्थान को चौथा झटका लगा.
सस्ते में पवेलियन लौटे देवदत्त पडिक्कल
बैटिंग फ्रेंडली लग रही पिच प देवदत्त पडिक्कल कमाल नहीं दिखा पाए और सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए. 151 के स्कोर पर गिरा राजस्थान का तीसरा विकेट
यशस्वी जायसवाल 54 रन बनाकर आउट
ओपनर यशस्वी जायसवाल बेहतरीन फॉर्म में हैं और इस साल पहले ही मुकाबले में उन्होंने अर्धशतक पूरा किया है. 37 गेंदों में 54 रन बनाकर आउट हो गए. फजलहक फारुकी की गेंद पर मयंक अग्रवाल ने उनका कैच लपका. 12,4 ओवर के बाद राजस्थान का स्करो 2 विकेट के नुकसान पर 140 रन पहुंचा.
50* (34) - Yashasvi Jaiswal just loves to bat. 💗
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 2, 2023
54 के स्कोर पर गिरा पहला विकेट
पहले ही मैच में जोस बटलर ने बेहतरीन फॉर्म दिखाई है और अर्धशतक ठोका. 22 गेंदों में 54 रनों की पारी खेलकर आउट हुए. फजलहक फारूकी ने लिया विकेट.
4 ओवर में जोड़े 56 रन
यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर हैदराबाद के गेंदबाजों की खूब धुनाई कर रहे हैं. 4 ओवर के बाद स्कोर 56 रनों तक पहुंचा.
बटलर और यशस्वी से बड़ी पारी की उम्मीद
जोस बटलर पिछले सीजन के ऑरैंज कैप विजेता रहे हैं और यशस्वी जायसवाल भी अच्छी फॉर्म में हैं. दोनों से बड़ी पारी की उम्मीद है.
हैदराबाद ने जीता टॉस
हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. राजस्थान की कोशिश बड़ स्कोर खड़ा करने की होगी.
मजबूत नजर आ रही है राजस्थान
पिछले सीजन की उप-विजेता रही राजस्थान रॉयल्स के स्क्वॉड में इस साल ज्यादा बड़े बदलाव नहीं हुए हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
SRH Vs RR Scorecard: गेंद और बल्ले दोनों से राजस्थान का रॉयल गेम, 72 रनों से हराया हैदराबाद को