डीएनए हिंदी: सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत इस सीजन में बिल्कुल अच्छी नहीं हुई. अब तक दोनों मैच गंवा चुकी टीम के सामने लगातार तीसरी हार से बचने की चुनौती है. दूसरी ओर शिखर धवन की कप्तानी में पंजाब किंग्स बेहद अच्छी लय में दिख रही है और दोनों मुकाबले जीते हैं. रविवार सनराइजर्स के सामने पंजाब (SRH Vs PBKS) की चुनौती है. मुकाबला हैदराबाद में खेला जाएगा. जानें कैसी है राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच.
SRH Vs PBKS Pitch Analysis
राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच की बात करें तो यहां हाई स्कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है. दोनों टीमों (SRH Vs PBKS) के पास पावर हिटर्स की भरमार है. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में एडन मार्करम और हैरी ब्रुक जैसे पावर हिटर हैं. दूसरी ओर पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन जबरदस्त फॉर्म में हैं. इस ग्राउंड पर पहली पारी का औसत स्कोर 180 है. दोनों टीमों की बल्लेबाजी को देखते हुए 200+ के स्कोर की उम्मीद की जा सकती है.
यह भी पढ़ें: IPL 2023: गुजरात के पावर हिटर्स मचाएंगे धमाल या केकेआर का दिखेगा दम, यहां देखें घर बैठे रोमांचक जंग
कब और कहां देखें मुकाबला
आप घर बैठे अपनी भाषा में रोमांचक मुकाबले का लुत्फ ले सकते हैं. स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न चैनलों पर हिंदी, अंग्रेजी, भोजपुरी, बांग्ला समेत अन्य भाषाओं में मैच का लाइव प्रसारण होगा. अगर आप मोबाइल या लैपटॉप पर मुकाबला देखना चाहते हैं तो जियो सिनेमा ऐप पर भी लाइव स्ट्रीमिंग होगी. मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से होगा और टॉस आधा घंटा पहले होगा. पंजाब किंग्स के पास मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचने का मौका है जबकि सनराइजर्स के लिए अब सम्मान बचाने की चुनौती है.
यह भी पढ़ें: DRS का नाम बदलकर धोनी रिव्यू सिस्टम रखने की क्यों हो रही मांग, वीडियो देखकर खुद ही समझ जाएंगे
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
SRH Vs PBKS: पंजाब बनाएगी जीत की हैट्रिक या हैदराबाद का होगा कमबैक, जानें कैसी है राजीव गांधी स्टेडियम की पिच