डीएनए हिंदी: सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस (SRH Vs MI) के बीच हैदराबाद में खेले जा रहे मुकाबले में लोकल बॉय तिलक वर्मा ने जोरदा पारी खेली. 200 से ऊपर की स्ट्राइक रेट से उन्होंने तूफानी अंदाज में 37 रन बनाए. महज 17 गेंदों में उन्होंने यह पारी खेली और इसमें भी 4 गगनचुंबी छक्के और 2 चौके भी लगाए. सोशल मीडिया पर 20 साल के इस तूफानी खिलाड़ी की जमकर पारी हो रही है. खास बात यह है कि अपने शहर के खिलाड़ी की पारी का स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने भरपूर लुत्फ उठाया और उनके लिए जमकर तालियां भी बजाईं.
तिलक वर्मा ने लगाए गगनचुंबी 4 छक्के
तिलक वर्मा ने इस आईपीएल में अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है. उन्होंने सनराइजर्स के गेंदबाजों की खूब पिटाई की और 4 छक्के जड़े. सोशल मीडिया पर फैंस उनकी इनिंग की जमकर तारीफ कर रहे हैं और कह रहे हैं कि यह युवा खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए जल्द बड़ी उम्मीद बन सकता है.
37 runs off 17 balls on this track where it's not easy to bat.
— ANSHUMAN🚩 (@AvengerReturns) April 18, 2023
Tilak Varma is built different. Superstar. ❤️ pic.twitter.com/83HFH5qkxg
यह भी पढ़ें: SRH Vs MI: मैक्रो जैनसन ने एक ही ओवर में पलटा गेम, सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन को भेजा पवेलियन
मैच की बात करें तो मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स को जीत के लिए 193 रनों का लक्ष्य दिया है. इसमें तिलक की खेली 37 रनों की तेज तर्रार पारी का बड़ा योगदान है. खास तौर पर किसी भी खिलाड़ी के लिए अपने घरेलू मैदान पर अच्छा प्रदर्शन करना बहुत सुखद अनुभव होता है.
Well played, Tilak Varma!
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 18, 2023
37 in just 17 balls with 2 fours and 4 sixes. A fantastic innings by Tilak. The Hyderabad boy delivers in front of the Hyderabad crowd. pic.twitter.com/Ka50xRCVgR
यह भी पढ़ें: Virat Kohli ने धोनी के साथ तस्वीर में क्यों इस्तेमाल किए रेड और येलो हार्ट, समझें इस याराना के पीछे की कहानी
इस आईपीएल में अब तक तिलक वर्मा का प्रदर्शन शानदार रहा है और उन्होंने 150 से ऊपर की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं.
Tilak Varma in IPL:
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 18, 2023
2022: 397 runs, 36.09 avg, 131.02 sr
2023: 214 runs, 53.5 avg, 158.51 sr
The future of Indian cricket & Mumbai Indians is here. pic.twitter.com/cBZ2n9Zd3L
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Tilak Varma ने अपने घर में सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों की लगाई लंका, धड़ाधड़ ठोके 4 छक्के