डीएनए हिंदी: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुंबई इंडियंस को हर हाल में जीत चाहिए क्योंकि तभी टीम के लिए प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद रहेगी. इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा की नजर सिर्फ जीत पर नहीं बल्कि बड़ी जीत पर होगी, ताकि टीम के रन रेट में भी सुधार हो सके. इस मैच में कप्तान किन खिलाड़ियों पर भरोसा जताएंगे और प्लेइंग 11 में मौका देंगे यह देखना दिलचस्प होगा. फैंस के मन में सवाल है कि क्या तिलक वर्मा की प्लेइंग 11 में वापसी हो पाएगी. जानें मार्करम और रोहित कैसी टीम उतार सकते हैं.
वानखेड़े में होने वाले मैच में कैसी होगी प्लेइंग 11
मुंबई इंडियंस यह मुकाबला वानखेड़े में खेलने वाली है जो कि सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा जैसे खिलाड़ियों का होमग्राउंड है. मुंबई की समस्या गेंदबाजी के साथ ही कप्तान रोहित शर्मा का आउट ऑफ फॉर्म होना भी है. दूसरी ओर हैदराबाद के लिए इस पूरी सीरीज में बल्लेबाजी सिर दर्द साबित हुई है. मैनेजमेंट ने करोड़ों देकर मयंक अग्रवाल और हैरी ब्रुक जैसे खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया लेकिन दोनों ही फ्लॉप रहे. हालांकि हैनरी क्लासेन ने धुआंधार अंदाज में बैटिंग की है. दोनों ही टीमों को इस अहम मैच में अपनी कमजोरियों से पार पाना होगा.
यह भी पढ़ें: प्लेइंग 11 से बाहर होने के बाद अर्जुन तेंदुलकर का नेहाल वढ़ेरा पर फूटा गुस्सा, वीडियो में देखें दोनों युवाओं की जंग
ऐसी हो सकती है प्लेइंग 11
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, नेहाल वढेरा, टिम डेविड, विनोद विष्णु, कैमरून ग्रीन, क्रिस जोर्डन, ऋतिक शैकिन, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ.
सनराइजर्स हैदराबाद: एडन मार्करम (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, अभिषेक शर्मा/अनमोलप्रीत सिंह, हैनरिक क्लासेन, हैरी ब्रूक, ग्लेन फिलिप्स, अब्दुल समद, भुवनेश्वर कुमार, कार्तिक त्यागी, टी. नटराजन/मयंक डागर, नीतिश रेड्डी.
यह भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस का जीत से नहीं बनेगा काम, जानें सनराइजर्स को कितनों रनों से हराने पर मिलेगा प्लेऑफ का टिकट
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
प्लेऑफ का टिकट पक्का करने के लिए रोहित शर्मा करेंगे तिलक वर्मा पर भरोसा, जानें कैसी हो सकती है प्लेइंग 11