डीएनए हिंदी: सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस (SRH Vs MI) के बीच रोमांचक मैच खेला जाना है. हैदराबाद के क्रिकेट ग्राउंड पर यह मैच खेला जाना है और दोनों ही टीमें अपना पिछला मैच जीतकर आई है. टू्र्नामेंट में दोनों टीमों के लिए अब जीत की लय बरकरार रखना जरूरी है क्योंकि आगे प्लेऑफ की जंग और मुश्किल होती जाएगी. हैदराबाद की पिच से बल्लेबाजों को मदद मिलेगी या यहां गेंदबाजों के लिए ज्यादा आसानी होगी, सारी डिटेल जानें यहां.
SRH Vs MI Pitch Report
आईपीएल के इस सीजन में अब तक इस ग्राउंड पर दो मैच हुए हैं और दोनों ही हाई स्कोरिंग रहे हैं. इस पिच पर बल्लेबाजों के लिए बहुत मदद रहने वाली है. टी20 गेम में पहली पारी का स्कोर यहां पर 178 रनों का है. इस ग्राउंड पर बल्लेबाजों के लिए ग्रिप आसानी से बनती है और तेज-तर्रार शॉट्स खेलना मुश्किल नहीं होता है. पावरप्ले में दोनों टीमों की बल्लेबाजी की क्षमता देखते हुए तूफानी इनिंग्स देख सकते हैं. मुंबई इंडियंस के पास रोहित शर्मा, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव जैसे पावर हिटर्स हैं. हैदराबाद की ओर से हैरी ब्रुक शत भी लगा चुके हैं.
यह भी पढ़ें: जब पैसे नहीं थे तब कहां से कपड़े खरीदते थे विराट कोहली, खुद 'चीकू' से जानिए जगह का नाम
प्वाइंट्स टेबल पर दोनों ही टीमों का बुरा हाल
सनराइजर्स हैदराबाद की बात करें तो यह टीम प्वाइंट्स टेबल पर 9वें नंबर पर है और मुंबई इंडियंस एक पायदान ऊपर आठवें नंबर पर हैं. सनराइजर्स को 4 में दो मैच हार मिली है और मुंबई ने भी 4 में से दो ही मुकाबले जीते हैं. हालांकि बेहतर रन रेट की वजह से रोहित शर्मा की टीम एक पायदान ऊपर है. अब दोनों ही कप्तानों की कोशिश होगी कि जीत के सिलसिले को बरकरार रखें ताकि प्लेऑफ के लिए उम्मीदें बरकरार रहें और आगे की मुश्किलें कम हों.
यह भी पढ़ें: IPL 2023 Points Table: राजस्थान रॉयल्स टॉप पर बरकरार, धोनी-विराट की टीम का भी हाल जान लें
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
हैदराबाद में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों की दिखेगी दबंगई या सनराइजर्स के गेंदबाजों का रहेगा जलवा, जानें कैसी है पिच