डीएनए हिंदी: सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर की आईपीएल में लंबे इंतजार के बाद खेलने का मौका मिला है. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH Vs MI) के खिलाफ भी उन्हें प्लेइंग 11 में मौका मिला है. अर्जुन ने गेंदबाजी की शुरुआत की और इसके साथ ही सोशल मीडिया पर ट्रेंड भी करने लगे. कुछ यूजर्स ने उनकी स्पीड पर सवाल उठाए तो कुछ ने उनके रनअप का मजाक उड़ाया. कुछ यूजर्स तो इसे क्रिकेट में नेपोटिज्म को बढ़ावा देना भी बता रहे हैं.
अर्जुन तेंदुलकर के रनअप पर बने मीम्स
सोशल मीडिया पर कई बार चर्चित हस्तियों को बेवजह भी ट्रोल होना पड़ता है और ऐसा ही कुछ अर्जुन तेंदुलकर के साथ भी हो रहा है. कुछ यूजर्स ने तो उनकी स्पीड पर ही जमकर मीम्स शेयर किए है.
If Peak Chris Gayle had played against this Arjun Tendulkar, he would have hit 6 sixes against him
— 🇵🇰 Muhammad Noor 🇵🇰 (@Noor_Marriiii) April 18, 2023
Sorry to say, but ye kya speed h bhai😂🙏
यह भी पढे़ं: Tilak Varma ने अपने घर में सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजों की लगाई लंका, धड़ाधड़ ठोके 4 छक्के
कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने उनके रनअप का मजाक उड़ाते हुए कहा कि ब्रेट ली की झलक दिखाकर गायब हो गए.
i cant believe we are actually living in the arjun tendulkar openeing bowler era @medsyytbh
— 𝗦𝗵𝗿𝗼𝗼 (@shroogin) April 18, 2023
कुछ यूजर्स का तो यहां तक कहना है कि अर्जुन तेंदुलकर को लेकर इतनी चर्चा सिर्फ इसलिए हो रही है क्योंकि वह सचिन तेंदुलकर के बेटे हैं.
arjun tendulkar ka hype kya hai apart from the fact that he’s sachin’s son
— avaneesh (@avidamit) April 18, 2023
यह भी पढ़ें: SRH Vs MI: मैक्रो जैनसन ने एक ही ओवर में पलटा गेम, सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन को भेजा पवेलियन
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
अर्जुन तेंदुलकर की बॉलिंग स्पीड देख ट्विटर यूजर्स का सिर चकाराया, सोशल मीडिया पर होने लगी मीम्स की बौछार