डीएनए हिंदी: शनिवार को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Rajiv Gandhi International Stadium) में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League 2023) के 58वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जाइंट्स (Lucknow Super Giants) ने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को 7 विकेट से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद ने हेनरिक क्लासेन के 47 और अब्दुल समद (Abdul Samad) के 37 रनों की पारी की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 182 रन बनाए. 183 रन के लक्ष्य को लखनऊ सुपरजाइंट्स ने 4 गेंद पहले ही 7 विकेट रहते हासिल कर लिया. इस जीत के साथ लखनऊ सुपरजाइंट्स के 13 अंक हो गए हैं और वह अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गई है. बचे हुए दोनों मैच जीतकर लखनऊ की टीम आसानी से प्लेऑफ्स में जगह बना सकती है.
ये भी पढ़ें: जिसे सामने देख गेंदबाजों के छूटने लगते हैं पसीने, वेस्टइंडीज क्रिकेट ने उसे बनाया टीम का हेड कोच
.@SunRisers abhi shaken by Pooran Power 🙌 #SRHvLSG #TATAIPL #IPLonJioCinema #IPL2023 #EveryGameMatters | @LucknowIPL pic.twitter.com/wwAAqnGKVQ
— JioCinema (@JioCinema) May 13, 2023
इससे पहले हेनरिक क्लासेन और अब्दुल समद ने छठे विकेट के लिए 40 गेंद में 58 रन की साझेदारी कर सनराइजर्स हैदराबाद को 182 रन तक पहुंचा दिया. क्लासेन ने 29 गेंद की पारी में तीन चौके और इतने ही छक्के लगाये जबकि समद ने 25 गेंद की पारी में एक चौका और चार छक्के जड़े. टीम के लिए अनमोलप्रीत सिंह ने 36, कप्तान एडेन मार्करम ने 28 और राहुल त्रिपाठी ने 20 रन की पारी खेली. हैदराबाद से टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों को अच्छी शुरुआत तो मिली लेकिन कोई भी बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सका. लगातार अंतराल में विकेटों के गिरते रहने की वजह से सनराइजर्स 200 के पास नहीं पहुंच सकी और 20 ओवर में सिर्फ 182 का स्कोर खड़ा कर पाई.
पूरन ने पटली हारी हुई बाजी
183 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ सुपर जाइंट्स की शुरुआत बेहद खराब रही और उनके धाकड़ ओपनर बल्लेबाज काइल मेयर्स चौथे ओवर में 12 के स्कोर पर ही पवेलियन लौट गए. एक तो टीम की धीमी शुरुआत ऊपर से बड़ी साझेदारी में नाकाम. क्विंटन डीकॉक भी 29 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद मार्कस स्टॉयनिस और प्रेरक मांकड ने पारी संभाली और टीम को मैच में बनाए रखा. हालांकि दोनों रनगति को बढ़ा नहीं सके. 16वें ओवर में जब स्टॉयनिस आउट हुए तो लखनऊ को जीत के लिए 27 गेंदों में 56 रन की जरूरत थी. निकोलस पूरन ने आते ही छक्कों की बारिश कर दी और 4 गेंद पहले ही लखनऊ सुपरजाइंट्स को जीत दिला दी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
पूरन ने पलटी हारी हुई बाजी, धमाकेदार जीत के साथ टॉप 4 में पहुंची लखनऊ सुपरजाइंट्स