डीएनए हिंदी: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) 2023 के 51वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) का सामना लखनऊ सुपर जाइंट्स (Lucknow Super Giants) से हुआ. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेले जा रहे इस मुकाबले में मेहमान टीम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. गुजरात टाइटंस ने शानदार शुरुआत की और एक समय 250 रन के पास पहुंचते हुए दिख रहे थे लेकिन साहा के आउट होने के बाद टीम 227 रन का स्कोर खड़ा करने में सफल रही. ये टाइटंस के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर भी है. 

ये भी पढ़ें: 'अगर मैं मुंबई इंडियंस का कप्तान होता तो रोहित शर्मा को टीम में भी नहीं रखता' भारतीय पूर्व दिग्गज का बयान

शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा ने पारी की शुरुआत की और पहले 6 ओवर में ही 78 रन ठोक दिए. इस दौरान साहा ने सिर्फ 20 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. साहा 13वें ओवर में 81 रन बनाकर आउट हुए. तब गुजरात का स्कोर 142 रन पहुंच चुका था और लग रहा था कि टीम बचे हुए 47 गेंदों में 100 के आसपास और बना सकती है. साहा ने अपनी पारी में 10 चौके और 4 छक्के लगाए. उनके आउट होने के बाद हार्दिक पंड्या ने पारी संभाली और तेजी से 15 गेंदों में 25 रन की पारी खेली. दूसरे छोर पर शुभमन गिल का बल्ला रन उगलता रहा. आखिरी ओवर से पहले वह शतक से सिर्फ 12 रन दूर थे. 

पहली गेंद पर छक्का लगाकर उन्होंने ओवर की शानदार शुरुआत की लेकिन अगली तीन गेंद पर वह सिर्फ 3 रन बना सके. आखिरी 2 गेंदों में मिलर ने एक चौके की मदद से 5 रन बटोरे और टीम को 227 के स्कोर तक पहुंचा दिया. शुभमन गिल 51 गेंदों में 94 रन बनाकर नाबाद रहे. उन्होंने अपनी पारी में 7 छक्के और सिर्फ 2 चौके लगाए. 

गुजरात टाइटंस की प्लेइंग 11: रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद और मोहम्मद शमी.

लखनऊ सुपर जाइंट्स की प्लेइंग 11: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, स्वप्निल सिंह, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान और आवेश खान. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
ipl 2023 shubman gill smashed 7 sixes gujarat titans highest score in indian premier league wriddhiman saha
Short Title
अहमदाबाद में भी गिल और साहा ने बोला हल्ला, टाइटंस के ओपनर्स ने बना डाले 175 रन
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ipl 2023 shubman gill smashed 7 sixes gujarat titans highest score in indian premier league wriddhiman saha
Caption

ipl 2023 shubman gill smashed 7 sixes gujarat titans highest score in indian premier league wriddhiman saha

Date updated
Date published
Home Title

अहमदाबाद में भी गिल और साहा ने बोला हल्ला, टाइटंस के ओपनर्स ने बना डाले 175 रन